Noida News: ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने कार से कीमती सामान चुराया
ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने कार से कीमती सामान चुराया नोएडा। ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने पर्थला गोल चक्कर के पास एक इंजीनियर की कार से कीमती सामान चोरी कर लिया। बदमाशों ने पैर पर पहिया चढ़ने की बात कहकर ध्यान भटकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली फेज-3 पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। बिसरख के रहने वाले विनय कुमार एक कंपनी में इंजीनियर हैं। वह दो दिन पहले सेक्टर-52 की ओर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जा रहे थे। पर्थला गोल चक्कर के पास दो युवक आए। एक ने शीशे पर ठक-ठक करते हुए शोर मचाया। पैर पर पहिया चढ़ने की बात कहकर ध्यान भटकाया। शीशा नीचे करने पर दूसरी ओर से आए बदमाश ने कार से बैग चोरी कर लिया। पीड़ित के मुताबिक, बैग में दो मोबाइल, पर्स, आधार, डेबिट, पैन कार्ड व 2500 रुपये थे। कोतवाली प्रभारी पुनीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ब्यूरो
#TheMembersOfThe"knock-knockGang"StoleValuablesFromTheCar. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 19:34 IST
Noida News: ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने कार से कीमती सामान चुराया #TheMembersOfThe"knock-knockGang"StoleValuablesFromTheCar. #VaranasiLiveNews
