Chandigarh-Haryana News: दूसरी बार टली महापाैर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण को लेकर होने वाली बैठक

-7 निकायों में प्रस्तावित हैं अगले वर्ष चुनाव, 4 दिसंबर को भी स्थगित हो चुकी है बैठकअमर उजाला ब्यूरो,चंडीगढ़। हरियाणा में अगले वर्ष 7 निकायों में चुनाव प्रस्तावित हैं। निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं। फिलहाल शहरी स्थानीय निकाय विभाग को तीन नगर निगमों के महापाैर के अलावा एक नगर परिषद और तीन नगर पालिकाओं में महापाैर व अध्यक्ष पद आरक्षित होने हैं। महापाैर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण को लेकर होने वाली बैठक दूसरी बार टल गई है। प्रदेश के अंबाला, सोनीपत और पंचकूला नगर निगमों में महापाैर पदों को लेकर आरक्षण का निर्णय होना है। सबसे पहले 4 दिसंबर को बैठक कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव के अलावा महानिदेशक का भी तबादला हो गया था। इस कारण से बैठक स्थगित कर दी गई थी। अब दोबारा से 15 दिसंबर, सोमवार को बैठक तय थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से बैठक स्थगित की गई है।रेवाड़ी नगर परिषद, धारूहेड़ा नगर पालिका, सांपला नगर पालिका और उकलाना नगर पालिका में भी चुनाव प्रस्तावित हैं। यहां भी अध्यक्ष पदों के आरक्षण को लेकर निर्णय होना है। शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय के महानिदेशक कार्यालय ने पत्र जारी करके बैठक स्थगित होने की जानकारी दी है। निदेशालय के माध्यम से अंबाला और रोहतक के मंडल आयुक्तों को पत्र भेजा गया है। इसी तरह से नगर निगम सोनीपत, पंचकूला और अंबाला के नगर निगम आयुक्तों को बैठक स्थगित होने का पत्र भेजा गया है। निदेशालय की तरफ से भेजे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि आगामी बैठक की तिथि जल्द तय की जाएगी।

#TheMeetingRegardingTheReservationOfThePostsOfMayorAndChairmanHasBeenPostponedForTheSecondTime #HaryanaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh-Haryana News: दूसरी बार टली महापाैर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण को लेकर होने वाली बैठक #TheMeetingRegardingTheReservationOfThePostsOfMayorAndChairmanHasBeenPostponedForTheSecondTime #HaryanaNews #VaranasiLiveNews