Roorkee News: समिति के एमडी ने लगाया दुकान का किराया न देने का आरोप
बहुउद्देशीय सहकारी समिति झबरेड़ा के कर्मचारियों ने दुकानदारों पर समिति की दुकानों का छह साल का किराया न देने व खाली न करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत समिति के एमडी ने विभागीय उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी से की है।झबरेड़ा में बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति का कार्यालय नगर क्षेत्र के बाजार वाले क्षेत्र में स्थित था। कार्यालय परिसर में ही किसानों को खाद व कीटनाशक दवाएं देने के लिए गोदाम भी बना हुआ था। बाजार से होकर खाद लाने वाले ट्रकों को भीड़ की वजह से गोदाम तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था।समस्या को देखते हुए फिलहाल समिति का कार्यालय गुरुकुल मार्ग पर बना दिया गया है। अब समिति कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर कॉम्प्लेक्स बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। समिति कार्यालय के मुख्य द्वार पर दस दुकानें भी बनी हुई है। समिति के एमडी तलवार सिंह ने बताया कि दुकानों को तोड़कर ही दो मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा जिससे समिति की आमदनी बढ़ जाएगी। दसका लाभ विभाग व किसानों को पहुंचेगा। दुकानदार मनमानी कर न तो छह साल से किराया दे रहे हैं और न ही दुकानें खाली कर रहे है। समिति के एमडी तलवार सिंह का कहना है कि इस मामले में जिलाधिकारी व सहकारिता विभाग को शिकायतपत्र दिया गया है।
#TheMDOfTheCommitteeAccusedHimOfNotPayingTheShopRent #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:14 IST
Roorkee News: समिति के एमडी ने लगाया दुकान का किराया न देने का आरोप #TheMDOfTheCommitteeAccusedHimOfNotPayingTheShopRent #VaranasiLiveNews
