Una News: लोहड़ी के पावन अवसर पर बाजारों में छाई रौनक
लोहड़ी के पर्व पर बाजारों में उमड़ा उत्साहसुबह से ही बाजारों में लोगों की उमड़ पड़ी भीड़संवाद न्यूज एजेंसी ऊना/बडूही (ऊना)। लोहड़ी के पावन अवसर पर जिलेभर के बाजारों में मंगलवार को खासा उत्साह और चहल-पहल देखने को मिली। ऊना मुख्यालय, मैहतपुर, बंगाणा, गगरेट, बडूही, अंब, दौलतपुर, घनारी, हरोली, टाहलीवाल और संतोषगढ़ के बाजार सुबह से ही लोगों की भीड़ से गुलजार रहे। लोग पारंपरिक सामग्रियों की खरीदारी के लिए परिवार सहित बाजार पहुंचे। गचक, रेवड़ी, मूंगफली, तिल, दाख, चावल और गुड़ जैसी वस्तुओं की दुकानों पर दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं। मिठाई और किराना दुकानों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। दुकानदारों ने बताया कि लोहड़ी के कारण बिक्री में सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ोतरी हुई, जिससे उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।स्थानीय मान्यताओं के अनुसार लोहड़ी के दिन तिल, दाख और चावल से तिलचोली तैयार कर ओहत (अग्नि) में अर्पित की जाती है। इसके बाद परिजन और पड़ोसी मिलकर रेवड़ी, गचक और मूंगफली बांटकर खुशियां साझा करते हैं। व्यापारियों के अनुसार इस वर्ष भी लोहड़ी पर्व ने मिठाई, ड्राई फ्रूट और पारंपरिक खाद्य सामग्री की बिक्री को बढ़ावा दिया है।लोहड़ी ने बडूही सहित जिले के बाजारों में न सिर्फ रौनक लौटाई, बल्कि लोगों में आपसी भाईचारे और उत्सव की भावना को भी मजबूती दी।
#TheMarketsAreAbuzzWithActivityOnTheAuspiciousOccasionOfLohri. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:39 IST
Una News: लोहड़ी के पावन अवसर पर बाजारों में छाई रौनक #TheMarketsAreAbuzzWithActivityOnTheAuspiciousOccasionOfLohri. #VaranasiLiveNews
