Sant Kabir Nagar News: ठंड में इलेक्टि्रक आयटम का बाजार गर्म, बिक्री बढ़ी
संतकबीरनगर। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से इलेक्टि्रक उपकरणों का बाजार गर्म है। बाजार में गीजर, हीटर और ब्लोअर की मांग बढ़ गई है। लोग ठंड से बचने के लिए इलेक्टि्रक उपकरण खरीद रहे हैं।फैन हीटर को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यह देखने में आकर्षक होने के साथ इसकी कीमत भी एक हजार रुपये से शुरू हो रही हैं। हालांकि, हीटर व ब्लोअर सहित अन्य उपकरणों की कीमतें इस बार 10 फीसदी बढ़ गई हैं। फिर भी हीटर व ब्लोअर की बिक्री ज्यादा हो रही है।पिछले दिनाें तापमान में गिरावट से अब सर्दी का सितम शुरू हो गया है। इसके चलते शहर के गोला बाजार, मुखलिसपुर तिराहा, मेंहदावल चौक आदि बाजारों में भी इलेक्ट्रानिक की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। सुबह के समय ज्यादा ठंड होने से दोपहर तक बाजार में सन्नाटा रहता है। उधर, ठंड से बचने को लोग अलाव का भी सहारा ले रहे है। हालांकि, घरों में लोग अलाव से ज्यादा रूम हीटर व ब्लोअर को पसंद कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में हीटर व ब्लोअर सबकी पहली पसंद बना हुआ है। सिर्फ तीन दिन के अंदर हीटर व ब्लोअर की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। इनमें ब्रांडेड कंपनियों के हीटर व ब्लोअर की बिक्री ज्यादा है। बाजार में एक हजार से लेकर 11 हजार तक के उपकरण इन दिनों उपलब्ध है। इनमें ब्लोअर 1000 रुपये, सन हीटर 800 रुपये, हेलोजन थ्री रॉड वाली 1500 रुपये, फैन हीटर 1000 रुपये, हीट प्लर 1600 रुपये, ओएफआर 11 हजार रुपये तक के हैं।
#SantkabirnagarNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:23 IST
Sant Kabir Nagar News: ठंड में इलेक्टि्रक आयटम का बाजार गर्म, बिक्री बढ़ी #SantkabirnagarNews #VaranasiLiveNews
