Mirzapur News: जिगना उपकेंद्र के मेन लाइन का केबल ब्रस्ट, 30 घंटे नहीं रही बिजली
मिर्जापुर। छानबे क्षेत्र के जिगना उपकेंद्र में शनिवार की सुबह छह बजे 33 केवी मेन लाइन का केबल ब्रस्ट हो गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े लगभग 60 गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे लगभग पांच लाख उपभोक्ता प्रभावित रहे। रविवार की सुबह पेयजल के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहे। वहीं, किसान गेहूं की सिंचाई के लिए परेशान रहे। रविवार की दोपहर 12:30 बजे आपूर्ति बहाल हुई तब लोगों को राहत मिली। जिगना गांव के दिलीप पाठक, आशीष मिश्रा, संदीप शुक्ला, संतोष पटेल, संजय यादव सहित कई लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह छह बजे बिजली कट गई। पहले गांव के लोगों को लगा कि यह रूटीन कटौती है। इंतजार करते-करते दोपहर बीता, फिर शाम हो गई। रात तक बिजली नहीं आने पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। सुबह होते ही ग्रामीण धीरे-धीरे उपकेंद्र पर पहुंचने लगे। वहां पहुंचने पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि उपकेंद्र में तकनीकी समस्या आ गई है। इस कारण आपूर्ति नहीं हो रही है। अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन24 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने जब जेई और एसडीओ को फोन करना शुरू किया तब अधिकारियों का फोन नहीं उठा। वर्जनजिगना उपकेंद्र के 33 केवीए मेन लाइन का केबल शनिवार को ब्रस्ट हो गया था। इस कारण आपूर्ति बाधित हो गई थी। सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से केबल मंगाकर बदलवाया गया। इसके बाद आपूर्ति बहाल हुई है। - मनीष कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता----
#TheMainLineCableOfJignaSubstationBurst;PowerHasBeenOutFor30Hours. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:23 IST
Mirzapur News: जिगना उपकेंद्र के मेन लाइन का केबल ब्रस्ट, 30 घंटे नहीं रही बिजली #TheMainLineCableOfJignaSubstationBurst;PowerHasBeenOutFor30Hours. #VaranasiLiveNews
