Mathura News: महंत ने किया राम मंदिर की जमीन का सौदा

बरसाना। कस्बे के प्राचीन राम मंदिर की जमीन को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब महंत के द्वारा मंदिर के खेत का सौदा करने की जानकारी सामने आई। मामले के उजागर होते ही ग्रामीणों में नाराजगी व्यक्त की और रविवार को राम मंदिर परिसर में पंचायत कर मंदिर की जमीन बचाने का संकल्प लिया गया।कस्बे के सांकरी खोर में स्थित प्राचीन राम मंदिर के नाम खोर क्षेत्र में करीब डेढ़ बीघा बेशकीमती खेत दर्ज है। बताया गया है कि इस जमीन पर लंबे समय से भूमाफियाओं की नजर बनी हुई थी। आरोप है कि एक महंत ने उक्त खेत का सौदा दिल्ली और मगोर्रा निवासी लोगों के साथ कर लिया। सौदे से जुड़े एग्रीमेंट की प्रतियां जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तब स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई।इस पूरे घटनाक्रम के बाद रविवार को राम मंदिर में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में वक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मंदिर की जमीन किसी भी हालत में बिकने नहीं दी जाएगी। यह भी तय किया गया कि मंदिर के रखरखाव और जमीन की रक्षा के लिए एक समिति का गठन किया जाए, जो आगे की कानूनी और प्रशासनिक लड़ाई लड़ेगी। पंचायत में यह भी चिंता जताई गई कि बरसाना क्षेत्र में जमीनों के बढ़ते दामों के चलते अब मंदिरों और आश्रमों की जमीनें निशाने पर आ रही हैं। वक्ताओं ने इसे आस्था और सार्वजनिक संपत्ति से जुड़ा गंभीर मामला बताते हुए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।पंचायत के बाद सर्वसम्मति से एक समिति का गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि सोमवार को समिति का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपेगा और मंदिर की जमीन की खरीद फरोख्त में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा। पंचायत में संत अभयराम दास, मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह, लखन ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, रनवीर ठाकुर, लक्ष्मण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

#TheVillagersHeldAMeetingAndFormedACommittee. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: महंत ने किया राम मंदिर की जमीन का सौदा #TheVillagersHeldAMeetingAndFormedACommittee. #VaranasiLiveNews