कोरबा : प्रेमी चरित्र पर करता था शक, प्रेमिका ने तंग आकर दे दी जान, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
कोरबा में प्रेमी अपनी प्रेमिका को अक्सर कहता था कि तेरा किसी दूसरे के साथ संबंध है और तू मुझे धोखा दे रही है, इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।प्रेमिका ने तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जहां जमानत के अभाव में जेल दाखिल कर दिया गया है। आरोपी 20 वर्षीय दिलराज मरकाम कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव का रहने वाला है। जो इस क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था। प्रेमिका 27 नवम्बर को अपने भाई और बहन के साथ गांव से लगे बाजार गई हुई थी रात को वापस आने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में खाकर सोने के लिए चले गए सुबह होने पर प्रेमिका अपने कमरे में नहीं थी तब उनके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की नहीं मिलने पर इसकी शिकायत और भी चौकी पुलिस से की गई। 29 नवंबर को उसकी लाश गांव से लगे जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा गया जहां ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी पहचान कार्यवाही करते हुए उसके परिजनों को मौके पर बुलाया जहां आगे की कार्यवाही की गई।जांच में बात सामने आई कि आरोपी दिलराज मरकाम आए दिन उसे प्रताड़ित किया करता था इससे वह मानसिक रूप से परेशान थी और उसने यह घातक कदम उठाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही थी जहां आरोपीय दिलराज मरकाम की गिरफ्तारी कर उसे जेल दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका लापता होने के बाद अपने प्रेमी के पास गई हुई थी जहां दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और वह वहां से वापस चली गई जिसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी दिलराज मरकाम रोजी मजदूरी का काम करता है और अक्सर अपनी प्रेमिका के साथ विवाद करते रहता था।
#CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 18:42 IST
कोरबा : प्रेमी चरित्र पर करता था शक, प्रेमिका ने तंग आकर दे दी जान, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #VaranasiLiveNews
