UP: राधा रानी के चरणों में नववर्ष की पहली सुबह...बरसाना में भक्ति, ठंड और आस्था का अद्भुत संगम
श्री राधा रानी मंदिर की ओर बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही तेज हो गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा था वैसे-वैसे भक्तों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा था। कड़ाके की ठंड के बीच लोग सीढ़ियों से होते हुए श्यामा जी के मंदिर जा रहे थे। इतना ही नहीं, शाम होने पर भी भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही थी। उधर, भीड़ के पूर्वानुमान के तहत पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है। हर गतिविधि पर खास नजर के साथ भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। उधर, सांध्य आरती के बाद ठंड और भीड़ के दबाव में एक बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें तुरंत लाइन से बाहर निकाल खुले स्थान तक पहुंचाया और अलाव के पास बैठाकर राहत दिलाई। मंदिर रिसीवर डॉ. यज्ञपुरुष गोस्वामी ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं का भाव सामान्य दिनों से अलग होता है। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद भक्तों की संख्या और आस्था दोनों उल्लेखनीय रहा।
#CityStates #Mathura #BarsanaNewYear #RadhaRaniTempleBarsana #LadlijiTempleDevotees #NewYearDevotionIndia #RadhaRaniDarshan #BarsanaPilgrimage #WinterDevotion #MathuraVrindavanNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 00:58 IST
UP: राधा रानी के चरणों में नववर्ष की पहली सुबह...बरसाना में भक्ति, ठंड और आस्था का अद्भुत संगम #CityStates #Mathura #BarsanaNewYear #RadhaRaniTempleBarsana #LadlijiTempleDevotees #NewYearDevotionIndia #RadhaRaniDarshan #BarsanaPilgrimage #WinterDevotion #MathuraVrindavanNews #VaranasiLiveNews
