गेहूं और जौ की फसलों की बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर : उपायुक्त
चंबा। रबी मौसम 2025-26 के लिए गेहूं व जौ की फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है, जहां गेहूं की फसल के लिए 72 रुपये प्रति बीघा प्रीमियम देय है तथा प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर अधिकतम 4800 रुपये प्रति बीघा का मुआवज़ा प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जौ की फसल के लिए 60 रुपये प्रति बीघा प्रीमियम देय है तथा नुकसान की स्थिति में अधिकतम 4000 रुपये प्रति बीघा की भरपाई की जाती है। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी लोक मित्र केंद्र, जन सेवा केंद्र या ऑनलाइन पोर्टल pmfby.gov.in के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा सरलता से करवा सकते हैं। इसके लिए किसान को केवल अपनी फोटोग्राफ, पहचान पत्र तथा खेत के खसरा नंबर का प्रमाण प्रस्तुत करना होता है। सभी ऋणी किसानों को संबंधित वित्तीय संस्थान द्वारा स्वतः बीमित किया जाएगा। यदि कोई ऋणी किसान योजना का लाभ नहीं लेना चाहता तो वह बैंक शाखा में घोषणा पत्र जमा करवा सकता है। जिले के भरमौर, चंबा, पांगी, सलूणी व तीसा ब्लॉकों के किसान मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2025-26 की फसल आलू का बीमा 31 जनवरी 2026 तक और सेब का 20 दिसंबर 2025 तक करवा सकते हैं। इस योजना के संचालन के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है। आलू की फसल का बीमा करवाने के लिए किसान को 500 रुपये प्रति बीघा प्रीमियम देना होगा। प्राकृतिक कारणों से फसल क्षति होने पर अधिकतम 10 हजार प्रति बीघा तक मुआवज़ा देय होगा। इस कार्य के लिए कशेमा जनरल इंश्योरेंश कंपनी को अधिकृत किया गया है। उपायुक्त नें कृषि विभाग, बीमा कम्पनी और सभी बैंकों से आपसी समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक किसानों को फ़सल बीमा योजना से जोड़ने विशेषकर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारक सभी किसानों का फसल बीमा करवाने के लिए निर्देशित किया।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 23:02 IST
गेहूं और जौ की फसलों की बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर : उपायुक्त #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
