Bareilly News: एयरपोर्ट विस्तार के लिए चिह्नित जमीन बिक गई... अफसरों को नहीं लगी भनक

बरेली में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए चिह्नित जमीन पर प्लाटिंग के बाद उसकी बिक्री कर दी गई। यही नहीं, अनुसूचित जाति के व्यक्ति से भिन्न जातियों के लोगों ने बिना डीएम की अनुमति के ही जमीन खरीद ली। अब इस जमीन के बैनामा को निरस्त कर उसे सरकार के नाम दर्ज करने की संस्तुति की गई है। गांव मुड़िया अहमदनगर में गाटा संख्या-1093, गाटा संख्या-1095 और गाटा संख्या-1096 पर करीब नौ बीघा जमीन है। यह जमीन राम भरोसे और उनके दो भाइयों कुंदनलाल व केदारनाथ ने अनुसूचित जाति के भूस्वामी से खरीदी थी। कुछ समय बाद तीनों भाइयों ने इस जमीन पर प्लाटिंग कर दी। डीएम की पूर्व अनुमति के बिना ही अनुसूचित जाति से भिन्न लोगों को जमीन का बैनामा करा दिया। तीनों भाइयों की जमीन पर प्लाट खरीदने वालों में जावित्री, टिंकू, मुकेश, मुरारीलाल, विमला देवी और अन्य लोग हैं। लेखपाल अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में ये मामला एसडीएम सदर कोर्ट में है। उन्होंने बताया कि जमीन पर प्लाटिंग करने वाले तीन भाइयों में राम भरोसे की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस जमीन के मामले में एसडीएम सदर न्यायालय को मौके की जांच रिपोर्ट दी गई है। यह जमीन भूमि सिविल एन्क्लेव बरेली (एयरपोर्ट) के विस्तारीकरण के लिए प्रस्तावित है।

#CityStates #Bareilly #LandSold #AirportExpansion #BareillyAirport #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 12, 2025, 02:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: एयरपोर्ट विस्तार के लिए चिह्नित जमीन बिक गई... अफसरों को नहीं लगी भनक #CityStates #Bareilly #LandSold #AirportExpansion #BareillyAirport #VaranasiLiveNews