Chamba News: सलूणी में कूड़ा संयंत्र न होने से बिगड़ी स्वच्छता व्यवस्था

सलूणी (चंबा)। उपमंडल सलूणी में स्थायी कूड़ा संयंत्र के अभाव ने स्वच्छता व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। बाजार, सड़कों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह लगे कचरे के ढेर न केवल बदबू फैला रहे हैं बल्कि संक्रमण और बीमारियों को भी न्योता दे रहे हैं। हालात ऐसे हो चुके हैं कि आमजन का सड़क पर चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार होटल, ढाबों, दुकानों और घरों से निकलने वाला कचरा खुलेआम सड़कों के किनारे फेंका जा रहा है। कई जगहों पर दिनों तक कचरा नहीं उठाया जाता, जिससे वहां लावारिस पशुओं और जंगली जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। बारिश के दौरान यही कचरा बहकर नालों और जल स्रोतों में पहुंच रहा है, जिससे पेयजल के दूषित होने का गंभीर खतरा पैदा हो गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और पंचायतों की ओर से समस्या को लेकर कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाया गया है। खेम राज, रविंद्र कुमार, पीयूष कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, महिंद्र कुमार और पवन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि चारों ओर फैली गंदगी से क्षेत्र की स्वच्छता और सुंदरता पर बुरा असर पड़ा है। कई मार्गों पर पैदल चलना तक दूभर हो गया है। प्रतिदिन विभिन्न विभागों में कामकाज के लिए आने वाले कर्मचारियों और आम लोगों को इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सलूणी में शीघ्र एक स्थायी कूड़ा संयंत्र स्थापित किया जाए जिससे क्षेत्र को संक्रमण और बीमारियों से बचाया जा सके।एसडीएम सलूणी चंद्रवीर सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 23:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सलूणी में कूड़ा संयंत्र न होने से बिगड़ी स्वच्छता व्यवस्था #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews