जो ताकत मोहब्बत में है, वो बारूद में कहां , द केरल स्टोरी के मेकर्स ने की नई फिल्म की घोषणा

साल 2023 में निर्माता विपुल शाह द केरल स्टोरी लेकर आए थे। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को सराहा था। अब मेकर्स एक बार फिर इसी तरह की कहानी लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने आज नई फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसका नाम बियॉन्ड द केरल स्टोरी है। हालांकि, इस फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर पूरी तरह से अलग और नए हैं। 27 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म आज मेकर्स की ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके नई फिल्म बियॉन्ड द केरल स्टोरी की घोषणा की गई है। सनशाइन पिक्चर्स और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म को कामाख्या नारायण सिंह निर्देशित करेंगे। मेकर्स द्वारा जारी किए गए वीडियो में अभी कोई सीन या कोई कलाकार नजर नहीं आया है। इस वीडियो में सिर्फ बैकग्राउंड संगीत के साथ लिखकर आता है, वे कहते थे ये सिर्फ एक कहानी है। वे इसे चुप कराना चाहते थे, बदनाम करना चाहते थे। लेकिन सच को रोका नहीं जा सकता। क्योंकि कुछ कहानियां कभी खत्म नहीं होतीं। इस बार ये और भी गहन और आपको ज्यादा दर्द देगी। बियॉन्ड द केरल स्टोरी। इसके बाद अंत में एक वॉइस ओवर आता है, जिसमें कहा जाता है, जो ताकत मोहब्बत में है, वो बारूद में कहां। फिल्म 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। View this post on Instagram A post shared by Sunshine Pictures Ltd (@sunshinepicturesofficial) यह थी द केरल स्टोरी की कहानी साल 2023 में आई फिल्म 'द केरल स्टोरी' को मेकर्स ने सच्ची घटना से प्रेरित बताया था। इस फिल्म की कहानी केरल की तीन युवा हिंदू लड़कियों (शालिनी, नीमा, और गीतांजलि) के इर्द-गिर्द घूमती है। जिन्हें प्यार के जाल में फंसाकर धर्मांतरित किया जाता है। फिर आईएसआईएस आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान भेजा जाता है और अंततः वे जेल में कैद हो जाती हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद काफी विवाद भी उठा था। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

#Bollywood #National #TheKeralaStory #BeyondTheKeralaStory #BeyondTheKeralaStoryReleaseDate #BeyondTheKeralaStoryStarcast #BeyondTheKeralaStoryAnnouncement #VipulAmrutlalShah #TheKeralaStoryMovie #StoryOfTheKeralaStory #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जो ताकत मोहब्बत में है, वो बारूद में कहां , द केरल स्टोरी के मेकर्स ने की नई फिल्म की घोषणा #Bollywood #National #TheKeralaStory #BeyondTheKeralaStory #BeyondTheKeralaStoryReleaseDate #BeyondTheKeralaStoryStarcast #BeyondTheKeralaStoryAnnouncement #VipulAmrutlalShah #TheKeralaStoryMovie #StoryOfTheKeralaStory #VaranasiLiveNews