Kangra News: कांगड़ा वैली कार्निवल की मियाद खत्म, फिर भी सजा मेला, धर्मशाला के कारोबारी भड़के
धर्मशाला। पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित कांगड़ा वैली कार्निवल विवादों के घेरे में आ गया है। कार्निवल की आधिकारिक अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है, लेकिन छह दिन बीतने के बाद भी मेला धड़ल्ले से चल रहा है। इसके विरोध में धर्मशाला के कचहरी और कोतवाली बाजार के व्यापार मंडल लामबंद हो गए हैं और खुद दुकानों हटाने की चेतावनी दे डाली है।व्यापारियों का आरोप है कि बाहरी राज्यों से आए दुकानदारों के कारण स्थानीय कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। मेला हटाने की मांग को लेकर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि पिछले तीन दिनों से जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा से मुलाकात कर रहे हैं। कचहरी बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुनीष लुथरा ने कहा कि उपायुक्त से उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है, लेकिन मेला हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।मंगलवार को व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कार्निवल के आयोजन की अनुमति केवल 31 दिसंबर तक ही दी गई थी। उन्होंने साफ कहा कि इसके बाद मेले के संचालन या किसी भी अतिरिक्त अनुमति से पुलिस विभाग का कोई संबंध नहीं है।स्थानीय व्यापार पर संकट, ऑनलाइन शॉपिंग के बाद मेलों की मारव्यापार मंडल के अध्यक्ष मुनीष लुथरा ने कड़ा रोष जताते हुए कहा कि धर्मशाला में हर त्योहार और पर्यटन सीजन में इस तरह के मेलों का आयोजन स्थानीय व्यापारियों के साथ सरासर नाइंसाफी है। ऑनलाइन बिक्री ने पहले ही छोटे-बड़े व्यापारियों के काम को नुकसान पहुंचाया है, ऊपर से हर तीन-चार महीने में लगने वाले मेले स्थिति को और बिगाड़ रहे हैं। यदि प्रशासन की अनुमति समाप्त हो चुकी है, तो फिर इन बाहरी व्यापारियों को अभी तक वहां से हटाया क्यों नहीं गयाअल्टीमेटम आज मेला नहीं हटा तो उतरेंगे सड़क परव्यापारियों ने दो टूक कहा है कि यदि बुधवार तक पुलिस मैदान से मेला नहीं हटाया गया तो धर्मशाला के सभी व्यापार मंडल एकजुट होकर स्वयं मैदान खाली करवाने और दुकानें हटाने को मजबूर होंगे। व्यापारियों का कहना है कि अब वे केवल आश्वासन से मानने वाले नहीं हैं।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 20:35 IST
Kangra News: कांगड़ा वैली कार्निवल की मियाद खत्म, फिर भी सजा मेला, धर्मशाला के कारोबारी भड़के #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
