Dausa News: बेटे के निधन से दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं, करंट से हुई मौत

दौसा जिले के सिकराय कस्बे में दिवाली से पहले दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। सिकराय स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के पास बिजली का करंट लगने से 20 वर्षीय मयंक शर्मा की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, सिकराय निवासी दिनेश शर्मा का बेटा मयंक शर्मा रात करीब आठ बजे मोटर चालू करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहा था। इसी दौरान अचानक करंट लगने से उसे जोरदार झटका लगा और वह फर्श पर गिर पड़ा। परिजनों ने तुरंत बेहोशी की हालत में उसे उप जिला चिकित्सालय सिकराय पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात मयंक की मौत हो गई। ये भी पढ़ें:Sawai Madhopur News:डूंगरी बांध के विरोध में ग्रामीणों ने मनाई काली दिवाली, दीये बुझाकर किया ब्लैकआउट मयंक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी चार बहनें हैं और वह जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। चार माह बाद उसकी बहन की शादी तय थी, जिससे घर में दिवाली के साथ शादी की भी तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इकलौते बेटे की अचानक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मयंक की मौत की खबर से पिता दिनेश शर्मा बेसुध हो गए और उनकी तबीयत भी बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिकराय कस्बे में इस दर्दनाक घटना से गहरा शोक व्याप्त है। पड़ोसी और परिचित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं, लेकिन घर में पसरा सन्नाटा इस हादसे के गहरे दुख को बयां कर रहा है।

#CityStates #Crime #Dausa #Rajasthan #DausaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 14:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dausa News: बेटे के निधन से दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं, करंट से हुई मौत #CityStates #Crime #Dausa #Rajasthan #DausaNews #VaranasiLiveNews