मेहनत का नशा दिलाएगा कामयाबी : निक्का

कंडवाल (कांगड़ा)। यूथ क्लब कोपड़ा की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से हुआ। समापन पर विधायक रणवीर सिंह निक्का मुख्यातिथि रहे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक रणबीर सिंह निक्का ने कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम है, जो युवाओं को नशे की लत से दूर रख सकता है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में सिर्फ मेहनत का नशा ही कामयाबी दिलाता है। विधायक ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और जज्बा है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कोपड़ा क्रिकेट क्लब और इन्दौरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें कोपड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। मुख्यातिथि ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर ट्रॉफी प्रदान की और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। संवाद

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेहनत का नशा दिलाएगा कामयाबी : निक्का #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews