Uttarkashi News: बीमा कंपनी मुआवजे के नाम पर लौटा रही प्रीमियम राशि

कंपनी काश्तकारों के साथ कर रही है मजाक, टमाटर की फसल हो चुकी है बरबाद फसल का सही मुआवजा नहीं मिलने पर काश्तकारों ने जताई नाराजगीनौगांव (उत्तरकाशी)। भारी नुकसान के बाद भी टमाटर की फसल का सही मुआवजा नहीं मिलने से काश्तकारों ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस बीमा कंपनी के खिलाफ नाराजगी जता कर प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की है। काश्तकारों का कहना है कि खराब मौसम की वजह से उनकी टमाटर की फसल खराब हो गई थी लेकिन बीमा कंपनी ने काश्तकारों को सिर्फ वही धनराशि लौटाई है जो उन्होंने प्रीमियम के तौर पर बीमा कंपनी के खाते में जमा करवाई थी। उन्होंने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलकर सरकार से जांच की मांग की है। सरकार की ओर से राष्ट्रीयकृत बैंक और सहकारी समितियों से किसानों की ओर से लिए फसली ऋण पर बीमा अनिवार्य कर रखा है। इसी एवज में सहकारी समिति नौगांव, गढ़ और तीयां समिति से जुड़े 787 काश्तकारों ने मई 2025 में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से टमाटर की फसल को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए 27 लाख 14 हजार चार सौ नौ रुपये का मौसम आधारित बीमा करवाया था। काश्तकार दीवान असवाल, प्रेम सिंह, अजब सिंह, अर्जुन सिंह का कहना है कि ओला और अतिवृष्टि से उनकी टमाटर की फसल खराब हो गई थी जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है लेकिन कंपनी की ओर से फसल को किसी भी तरह की क्षति नहीं दिखाकर काश्तकारों को सिर्फ प्रीमियम की धनराशि लौटाई गई है। बहुद्देशीय सहकारी समिति के अध्यक्ष विशालमणि डिमरी ने बताया कि काश्तकारों के साथ छलावा किया है। क्षेत्र के सैकड़ों काश्तकार मिलकर जल्द मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बीमा कंपनी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाएंगे।

#TheInsuranceCompanyIsReturningThePremiumAmountInTheNameOfCompensation. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: बीमा कंपनी मुआवजे के नाम पर लौटा रही प्रीमियम राशि #TheInsuranceCompanyIsReturningThePremiumAmountInTheNameOfCompensation. #VaranasiLiveNews