Budaun News: बड़े सरकार से दूसरे दिन भी हटवाया गया अवैध कब्जा
बदायूं। शहर के लालपुल स्थित बड़े सरकार परिसर में वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जों को हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम दोपहर के समय मौके पर पहुंची और परिसर में रह रहे लोगों को सख्ती से वहां से हटाया। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति दोबारा परिसर में पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने अवैध कब्जों को हटाने का निर्णय लिया। पहले दिन की कार्रवाई के बाद भी कुछ लोग दोबारा वहां लौट आए थे, जिसके चलते दूसरे दिन फिर से अभियान चलाया गया। टीम के पहुंचते ही परिसर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने अपने अस्थायी झोंपड़ों को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि यह धार्मिक स्थल है और यहां किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कमेटी के सदस्यों ने भी किया सहयोगकमेटी के लोगों ने पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से परिसर में अवैध रूप से रह रहे ऐसे लोगों के कारण उन्हें असुविधा हो रही थी। अब कब्जा हटने से धार्मिक स्थल की पवित्रता बनी रहेगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था भी बेहतर होगी।रजिस्टर बनाने की कही बातपुलिस ने कमेटी के सदस्यों से वहां पर रह रहे लोगों के नाम-पते नोट करने की बात कही है। सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि इससे जो लोग वहां पर रह रहे है, उनके बारे में जानकारी हो सकेगी। साथ ही बिना जानकारी के रहने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।बड़े सरकार परिसर में काफी लोग अन्य जनपदों से आकर रह रहे हैं। उन लोगों को अपने-अपने जनपदों में जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने कई ऐसे लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके पास वैध आईडी नहीं थी। उनसे पूछताछ जारी है। -सुरेश पाल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट पुलिसकेपहुंचेहीअवैधरूपसेरहरहेलोगोंनेअतिक्रमणहटानाशुरूकरदिया।संवाद पुलिसकेपहुंचेहीअवैधरूपसेरहरहेलोगोंनेअतिक्रमणहटानाशुरूकरदिया।संवाद
#TheIllegalEncroachmentWasRemovedByTheAuthoritiesForTheSecondConsecutiveDay. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:20 IST
Budaun News: बड़े सरकार से दूसरे दिन भी हटवाया गया अवैध कब्जा #TheIllegalEncroachmentWasRemovedByTheAuthoritiesForTheSecondConsecutiveDay. #VaranasiLiveNews
