सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : गिरफ्तारी पर रोक की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई

हाईकोर्ट में काशीपुर के पैगा निवासी हिस्ट्रीशीटर सुखवंत सिंह की ओर से आत्महत्या किए जाने के मामले में दर्ज एफआईआर के क्रम में ऊधमसिंह नगर निवासी कुलविंदर सिंह व अन्य ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दायर की है। इस प्रकरण पर आज हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आशीष नैथानी मामले में सुनवाई करेंगे। बता दे कि बीते दिनों काशीपुर के पैगा निवासी हिस्ट्रीशीटर सुखवंत सिंह ने गौलापार (हल्द्वानी) के एक होटल में खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली सिर के आरपार निकल गई। सुखवंत अपनी पत्नी व बेटे को भी मारना चाहता था, लेकिन उन्होंने भागकर जान बचाई। आत्महत्या से पहले इंटरनेट मीडिया पर जारी वीडियो में सुखवंत ने ऊधमसिंह नगर के एसएसपी, चौकी प्रभारी के साथ काशीपुर के प्रापर्टी डीलरों को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाए थे। 40 वर्षीय सुखवंत सिंह काशीपुर के आइटीआइ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर भी काशीपुर में जमीन धोखाधड़ी व दस्तावेजों के कूटकरण से संबंधित पांच प्राथमिकी थी। जिस पर पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया था। सुखवंत का आत्महत्या से पूर्व इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी हुआ। उसके पिता तेजा सिंह के अनुसार सुखवत ने साढ़े सात एकड़ भूमि प्रापर्टी डीलरों से खरीदी। बदले में तीन करोड़ नकद व एक करोड़ रुपये प्रापर्टी डीलरों को दे चुका था, काशीपुर के ग्राम बवसौरा में उन्हें जो भूमि दिखाई वह पहले ही कोई अन्य खरीद चुका था। सुखवंत ने जारी वीडियो में पुलिस व 20 से अधिक लोगों पर यही आरोप लगाए है।

#CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #NainitalHighCourt #NainitalNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 08:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : गिरफ्तारी पर रोक की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #NainitalHighCourt #NainitalNews #VaranasiLiveNews