Mathura News: नए साल में फिर से उड़ सकता है हेलिकॉप्टर
मथुरा। श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन में प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन एवं ब्रज भ्रमण के लिए पहुंचते हैं। त्योहारों, सप्ताहांत और अवकाश के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए पवन हंस लिमिटेड द्वारा मथुरा-वृंदावन में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई थी, जिसे श्रद्धालुओं का जबरदस्त समर्थन मिला था। हालांकि तकनीकी और अन्य कारणों से यह सेवा कुछ समय बाद बंद कर दी गई थी। अब ब्रजवासियों और श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर राहत भरी खबर सामने आई है। पवन हंस लिमिटेड की हेलीकॉप्टर सेवा को फिर शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पवन हंस के प्रतिनिधि योगेश चौधरी ने बताया है कि मथुरा-वृंदावन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पवन हंस द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा को फिर शुरू की जाएगी। इस माह के अंत तक सेवा शुरू करने की तैयारी है। वृंदावन कट के समीप हेलीपैड विकसित किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। ब्रज क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों के हवाई दर्शन कराए जा सकेंगे।
#AHelipadIsBeingDevelopedNearVrindavanCut. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:29 IST
Mathura News: नए साल में फिर से उड़ सकता है हेलिकॉप्टर #AHelipadIsBeingDevelopedNearVrindavanCut. #VaranasiLiveNews
