जहां हर कदम मौत के करीब था: चार टोलियां, बदली चाल और दुश्मन पर जीत, बाना सिंह ने सोनम पोस्ट की सुनाई वीरगाथा
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन (सेवानिवृत्त) बाना सिंह ने ऑपरेशन मेघदूत के चुनाैतीपूर्ण लेकिन यादगार लम्हों को साझा किया। वे बताते हैं कि वहां ऑक्सीजन की कमी व दुर्गम परिस्थितियों में 62 लोगों को सियाचिन के सुनम पोस्ट तक पहुंचाने के लिए हेलिकाॅप्टर को 400 बार उड़ान भरनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि सुनम से कायदे आजम पोस्ट देखने से लगता था कि ये ऊपर दिख रही पहाड़ी पर ही तो है। सुनम से तीन-चार घंटे में चढ़ जाएंगे। 8 बजे चढ़ाई शुरू की लेकिन तड़के 4 बजे तक 150 मीटर भी नहीं चढ़ पाए। इतनी बर्फबारी, इतनी कठिनाई कि कहना मुश्किल। आखिरकार लाैट आए। सीओ ने दूसरे दिन अफसरों व जेसीओ को बुलाया और हाैसलाअफजाई की। संकल्प अडिग था। कहा कि हम सभी 62 जवानों की जान भले चली जाए लेकिन पोस्ट पर कब्जा चाहिए। 800 जवान इस काम में आने के लिए पीछे से तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी टीम के लिए यह गाैरव का लक्ष्य था। इसी दिन के लिए सैनिक जीता है। सबमें जोश भर गया। टीम ने रणनीति बदली। चार टोली बनाई और चढ़ाई शुरू कर दी। हमारे कई साथी हताहत हुए लेकिन हमने पाकिस्तानियों को मारकर पोस्ट पर कब्जा कर लिया। भारत का झंडा फहरा दिया। वह बड़ी विनम्रता से कहते हैं कि देश ने सम्मान में उस पोस्ट का नाम बाना सिंह पोस्ट कर दिया। यह देश का बड़प्पन है।
#CityStates #Jammu #OperationMeghdoot #CaptainBanaSingh #ParamVirChakra #Siachen #SunamPost #BanaSinghPost #IndianArmy #MilitaryOperation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:32 IST
जहां हर कदम मौत के करीब था: चार टोलियां, बदली चाल और दुश्मन पर जीत, बाना सिंह ने सोनम पोस्ट की सुनाई वीरगाथा #CityStates #Jammu #OperationMeghdoot #CaptainBanaSingh #ParamVirChakra #Siachen #SunamPost #BanaSinghPost #IndianArmy #MilitaryOperation #VaranasiLiveNews
