Tehri News: दो महिलाओं की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

अब हर माह बेलेश्वर अस्पताल में लगेगा विशेषज्ञ शिविरनई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में प्रसव के बाद दो महिलाओं की मौत के बाद आखिरकार स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। पटरी से उतरी स्वास्थ्य सेवाओं पर जनता के गुस्से और भारी जन दबाव के बाद अब विभाग ने संज्ञान लिया है। गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच और सुरक्षित प्रसव की सुविधा देने के उद्देश्य से अब हर माह के प्रथम बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि इस शिविर में जिला अस्पताल बौराड़ी और उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर से विशेषज्ञ चिकित्सक भेजे जाएंगे। इसमें रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नागेंद्र दत्त गैरोला, स्त्री रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड, प्रसवपूर्व जांच, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और आवश्यक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीएमओ ने जिला अस्पताल बौराड़ी और नरेंद्रनगर अस्पताल के सीएमएस को पत्र भेजकर निर्धारित तिथि पर डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कदम स्वागतयोग्य है, लेकिन यह तभी सार्थक होगा जब शिविर केवल कागजों और बयानों तक सीमित न रह जाए। विशेषज्ञ चिकित्सक नियमित रूप से अपनी सेवाएं देने के लिए शिविर में बेलेश्वर अस्पताल आते रहे।

#TheHealthDepartmentWokeUpAfterTheDeathOfTwoWomen. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: दो महिलाओं की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग #TheHealthDepartmentWokeUpAfterTheDeathOfTwoWomen. #VaranasiLiveNews