Ayodhya News: दूल्हे की बहन का 70 हजार रुपयों से भरा पर्स उड़ाया

अयोध्या। कैंट कोतवाली क्षेत्र के कौशलपुरी कॉलोनी स्थित मोहनकुंज मैरिज लॉन से एक व्यक्ति ने दूल्हे की बहन का 70 हजार रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। घटना 26 नवंबर को वैवाहिक समारोह के दौरान हुई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।दर्ज एफआईआर में शहर के शहादत अली खां की छावनी, रामनगर निवासी शैल कुमारी ने बताया कि 26 नवंबर को मोहनकुंज मैरिज लॉन में उनके छोटे भाई रवि कुमार का प्रीतिभोज कार्यक्रम आयोजित था। रात लगभग 11:16 बजे एक व्यक्ति मैरिज लॉन में दाखिल हुआ और स्टेज के पास खड़ा हो गया। स्टेज पर ही उनका पर्स रखा था, जिसमें 55 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और निमंत्रण में मिले लगभग 15 हजार रुपये और रखे थे। वह व्यक्ति उनका पर्स को लेकर भाग निकला, जिसकी सीसीटीवी फुटेज उनके हाथ लगी है। फुटेज के आधार पर वह व्यक्ति 11:16 बजे मैरिज लॉन में घुसा और 11:22 बजे हाथ में पर्स लेकर जाते हुए नजर आ रहा है। मैरिज लॉन के बाहर मंडी रोड पर स्थित गैराज के सीसीटीवी फुटेज में वही व्यक्ति 11:29 बजे हाथ में पर्स लिए नजर आया है। इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

#TheGroom'sSister'sPurseContaining70 #000RupeesWasStolen #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: दूल्हे की बहन का 70 हजार रुपयों से भरा पर्स उड़ाया #TheGroom'sSister'sPurseContaining70 #000RupeesWasStolen #VaranasiLiveNews