जन संकल्प रैली में अगले दो सालों का विजन रखेगी सरकार : पवन ठाकुर

कहा - सुक्खू सरकार ने किया खाली खजाने को भरने का कार्यसंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। सरकाघाट से कांग्रेस नेता पवन ठाकुर ने कहा कि 11 दिसंबर को सरकार की जन संकल्प रैली पड्डल मैदान मंडी में होगी। इसमें प्रदेश सरकार बीते तीन वर्ष का लेखा जोखा और आगामी दो साल का विजन जनता के सामने रखेगी। तीन साल पहले प्रदेश सरकार का खजाना खाली था, वेतन देने को लाल पड़ गए थे। सुक्खू खाली खजाने को भरने का प्रयास कर रही है।मंडी में पत्रकारवार्ता में पवन ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने कड़े निर्णय लेकर प्रदेश के लिए नई शुरुआत की। कहा कि मंडी से सीएम होने के बावजूद मेडिकल कॉलेज में एमआरआई की सुविधा नहीं थी। यह कार्य भी सुक्खू सरकार के नेतृत्व में हुआ। कहा कि कर्मचारी वर्ग को ओपीएस की सौगात दी गई, लेकिन भाजपा को यह रास नहीं आ रहा है। पवन ने कहा कि अपने संसाधनों से 26 हजार करोड़ रुपये एकत्रित किए। शानन परियोजना के लिए भी सुक्खू सरकार लड़ाई लड़ रही है। अगले दो साल में राजस्व को बढ़ाकर 50 हजार करोड़ करने की योजना है। इस मौके पर अनिल सेन, देवेंद्र व संजय मौजूद रहे।बॉक्समेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए सरकाघाट में मिली जमीनएक प्रश्न के जवाब में पवन ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट में मेडिकल यूनिवर्सिटी की जमीन मिल गई है। हालांकि जमीन कहां मिली है, इस प्रश्न को टाल गए। कहा कि सैनिक अकादमी की जगह यूनिवर्सिटी का संचालन होगा। जल्द सीएम सरकाघाट में यूनिवर्सिटी भवन का नींव पत्थर रखेंगे। कांग्रेस की ओर से ही सरकाघाट में यूनिवर्सिटी शिफ्ट करने के विरोध के प्रश्न पर पवन ने कहा कि कांग्रेस मंडी जिले का विकास चाहती है। कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, लेकिन प्रदेश के सांसद आवाज बुलंद नहीं कर रहे हैं। पवन ने कहा कि जाहू में हवाई अड्डा बनाया जाए। इसके लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सांसद अनुराग ठाकुर और सांसद कंगना प्रयास करें।

#TheGovernmentWillPresentItsVisionForTheNextTwoYearsInTheJanSankalpRally:PawanThakur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जन संकल्प रैली में अगले दो सालों का विजन रखेगी सरकार : पवन ठाकुर #TheGovernmentWillPresentItsVisionForTheNextTwoYearsInTheJanSankalpRally:PawanThakur #VaranasiLiveNews