सरकार किसानों बात सुनकर उनकी मांगों पर विचार करे : अरशद खान
संवाद न्यूज एजेंसीसरूरपुर। हर्रा कस्बे में स्थित चौधरी बशीर खां डिग्री कॉलेज के सभागार में भारत किसान यूनियन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जौनपुर अरशद खान ने कहा कि किसानों को अपने अधिकारों की लड़ाई महिलाओं की भागीदारी के साथ आगे आकर लड़नी होगी। प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों से क्षुब्ध किसानों ने रविवार को एकजुटता की जरूरत पर जोर देते हुए आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ लगातार अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि जब-जब किसानों ने अपनी मांगें उठाईं, तब-तब उन्हें दमन और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य, बिजली दरों में राहत, सिंचाई की सुविधा और फसल बीमा जैसी बुनियादी जरूरतों की लगातार अनदेखी की जा रही है। कई इलाकों में किसानों को विरोध प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार तक किया गया, जो लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह किसानों की बात सुने और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करे। वक्ताओं ने किसानों की भूमि का सर्किल रेट से छह गुणा मुआवजा दिलाने, बिजली बिलों समेत किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों के लोन माफ करते हुए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने, किसानों और मजदूरों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक, अब्बास एडवोकेट, नासिर खां, सरदार सिंह यादव, ऋषिपाल गुर्जर, सरफराज त्यागी, नदीम चौहान, माजिद चौहान, मोहम्मद अली चौहान, चेयरमैन कुंवर मोहम्मद अली, अजीज चौहान, नफीस सभासद, अमजद, तमजीर, जुबैर, ताहिर मौजूद रहे।
#TheGovernmentShouldListenToTheFarmersAndConsiderTheirDemands:ArshadKhan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:55 IST
सरकार किसानों बात सुनकर उनकी मांगों पर विचार करे : अरशद खान #TheGovernmentShouldListenToTheFarmersAndConsiderTheirDemands:ArshadKhan #VaranasiLiveNews
