Kotdwar News: कोरोनाकाल में रोकी गई डीए की किश्त तत्काल जारी करे सरकार

सेवानिवृत्त वन अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक में उठा मुद्दाकोटद्वार। सेवानिवृत्त वन अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में कर्मचारियों ने कोरोनाकल में रोके गए महंगाई भत्ते (डीए) की किश्त तत्काल अवमुक्त करने की मांग प्रदेश सरकार से की है।पनियाली स्थित अरण्य सभागार में समिति के संरक्षक धीरज धर बछवाण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। समिति के अध्यक्ष आरपी पंत ने कहा कि वन विभाग को समय-समय पर हमें अपना अनुभव साझा करते हुए रचनात्मक सहयोग करते रहना चाहिए। बैठक में लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ से सुगम आवाजाही के लिए कलालघाटी-मवाकोट मार्ग की मरम्मत कराने, घराट में स्थित वन विभाग के पार्क का सौंदर्यीकरण करने और भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन के डीएफओ से कण्वाश्रम में चौकीघाटा स्थित बंद पड़ी जायका नर्सरी को फिर से शुरू करने की मांग की गई। बैठक में समिति के रजिस्ट्रेशन रखरखाव आदि पर भी चर्चा हुई। बैठक में अनिल कुकरेती, केसी राम निराला, एआर खान, सुरेश मधवाल, समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, चंद्र किशोर असवाल, कैलाश चंद्र काला, धनीराम, विलोचन राणा, हरिश्चंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।

#TheGovernmentShouldImmediatelyReleaseTheDAInstallmentThatWasWithheldDuringTheCoronaPeriod. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: कोरोनाकाल में रोकी गई डीए की किश्त तत्काल जारी करे सरकार #TheGovernmentShouldImmediatelyReleaseTheDAInstallmentThatWasWithheldDuringTheCoronaPeriod. #VaranasiLiveNews