Dehradun News: सुशासन, संवेदनशील प्रशासन, जवाबदेही का मॉडल है जन-जन की सरकार
-मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अभियान से शासन और जनता के बीच की दूरी हुई कम-297 शिविरों में 2,13,341 लोग हुए शामिल, 24 हजार में से 16 हजार शिकायतों का निपटाराअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान सुशासन, संवेदनशील प्रशासन और जवाबदेही का मॉडल है। इससे शासन और जनता के बीच की दूरी कम हुई है। अभियान के तहत प्रदेशभर में अब तक 297 शिविर लगाए गए हैं, जिनमें 2,13,341 लोग शामिल हुए हैं। सीएम धामी ने कहा कि जन-जन की सरकार अभियान के माध्यम से शासन को सीधे जनता के बीच ले जाने का एक विस्तृत और प्रभावी प्रयास शुरू किया गया है। 17 दिसंबर 2025 से यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके क्षेत्र में प्रदान करना और जनसमस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।यह अभियान 45 दिनों तक सभी 13 जनपदों में न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविरों के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस दौरान अब तक 297 शिविरों में 2,13,341 लोग शामिल हुए। 24,247 शिकायतें आईं, जिनमें से 16,558 का निपटारा हो गया। विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों के लिए 33,158 आवेदन आए। वहीं, अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाले 1,21,375 लोग सामने आए हैं। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कई मामलों का मौके पर समाधान किया गया और लंबित शिकायतों को संबंधित विभागों की ओर से शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए हैं।अभियान के तहत नागरिकों को सरकारी प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन, सामाजिक सुरक्षा व आर्थिक सहायता योजनाओं का लाभ और रोजगार और आजीविका से जुड़ीं सेवाएं सीधे प्राप्त हो रही हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं अनेक जगहों पर जाकर इस अभियान का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। सीएम कार्यालय स्तर से पूरे अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा।---जिलावार अब तक कितने शिविर, कितने लोग शामिलजिला- कुल शिविर- शामिल लोगअल्मोड़ा- 38- 28,424 बागेश्वर- 20- 9,173पिथौरागढ़- 18- 10,658चंपावत- 15- 11,051नैनीताल- 20- 7,280यूएस नगर- 22- 19,915हरिद्वार- 28- 37,647देहरादून- 18- 32,693टिहरी- 37- 11,138पौड़ी- 31- 8,757रुद्रप्रयाग- 12- 4,300चमोली- 20- 6,650उत्तरकाशी- 18- 13,516---सरकार का लक्ष्य है कि आम आदमी को सरकारी सेवाओं के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। प्रशासन स्वयं जनता के द्वार जाए। समस्याओं का समाधान करे। इस प्रक्रिया से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास और सकारात्मक भावना बढ़ी है। अभियान प्रदेश में पारदर्शी, जवाबदेह और जनकेंद्रित शासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
#TheGovernmentOfThePeopleIsAModelOfGoodGovernance #SensitiveAdministrationAndAccountability. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:35 IST
Dehradun News: सुशासन, संवेदनशील प्रशासन, जवाबदेही का मॉडल है जन-जन की सरकार #TheGovernmentOfThePeopleIsAModelOfGoodGovernance #SensitiveAdministrationAndAccountability. #VaranasiLiveNews
