एसजीपीसी मामलों में दखल देकर सिख भावनाओं से खेल रही सरकार : धामी

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार दोहरी नीति अपनाकर सिख भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। धामी ने कहा कि भगवंत मान सरकार के कार्यकाल में बेअदबी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन इन मामलों से ध्यान हटाने के लिए शिरोमणि कमेटी के आंतरिक प्रबंधकीय मामलों में जानबूझकर दखल दिया जा रहा है। बरगाड़ी और अन्य बेअदबी मामलों में सरकार नाकाम रही और दोषियों को सजा नहीं दिलाई जा सकी। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है, जिसकी स्वायत्तता और गरिमा का उल्लंघन सरकार कर रही है। 328 पावन स्वरूपों से जुड़ा मामला पहले ही कमेटी द्वारा निपटाया जा चुका है। धामी ने पंजाब सरकार से अपील की कि वह राजनीति करने से बाज आए और सिख संगठनों को संघर्ष के लिए मजबूर न करे। संवाद

#TheGovernmentIsPlayingWithSikhSentimentsByInterferingInSGPCAffairs:Dhami #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एसजीपीसी मामलों में दखल देकर सिख भावनाओं से खेल रही सरकार : धामी #TheGovernmentIsPlayingWithSikhSentimentsByInterferingInSGPCAffairs:Dhami #VaranasiLiveNews