प्रदेश के बजट को रोजगार परक और उद्योगों के अनुकूल बनाना सरकार का लक्ष्य : मुख्यमंत्री
सीएम नायब सिंह सैनी ने पूर्व बजट परामर्श बैठक में उद्योग एवं विनिर्माण क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ किया संवाद अमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उद्योग एवं विनिर्माण क्षेत्र का प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से राज्य के आगामी बजट में औद्योगिक क्षेत्र पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने आगामी बजट के लिए यह लक्ष्य रखा है कि बजट अधिक से अधिक रोजगार परक और उद्योगों के अनुकूल हो ताकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। साथ ही साल 2047 तक विकसित भारत की यात्रा में हरियाणा का योगदान अग्रणी हो। मुख्यमंत्री बुधवार को गुरुग्राम में बजट पूर्व परामर्श बैठक में उद्यमियों से सीधा संवाद कर रहे थे।नायब सिंह सैनी ने कहा कि बजट पूर्व परामर्श बैठक का लक्ष्य संबंधित हितधारकों के बहुमूल्य सुझाव लेकर प्रदेश में अधिक से अधिक उद्योगों के अनुकूल माहौल बनाना है। बीते वर्ष भी उद्योगों के साथ इस तरह बजट पूर्व परामर्श बैठक की गई थी, जिसमें बेहतरीन सुझाव आए थे, जिससे नीतियों को अधिक मजबूती मिली। बैठक में सुझाव प्राप्त हुए थे, जिसमें से 71 सुझावों को बजट में शामिल किया गया। उद्योग एवं श्रम विभाग के लिए वर्ष 2025-26 बजट में लगभग 1 हजार 951 करोड़ 43 लाख रुपये का प्रावधान किया गया। इसमें से 873 करोड़ 51 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बजट से जुड़े अच्छे सुझाव आमंत्रित हैं, कोई भी साथी एआई चैटबोट के माध्यम से अपना सुझाव दे सकता है।धरातल पर उतर रहीं घोषणाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बजट में की गई घोषणाओं को लगातार धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। पिछले बजट में उद्योग एवं श्रम विभाग के बजट को 129.37 प्रतिशत तक बढ़ाया गया था ताकि इसे और अधिक सशक्त बनाया जाए। सरकार ने श्रमिकों के लिए डॉरमेट्री और सिंगल रूम के निर्माण हेतु आईएमटी बावल में 5 एकड़, आईएमटी फरीदाबाद में 2.76 एकड़ तथा आईएमटी सोहना में 5.47 एकड़ भूमि अधिकृत की है। आईएमटी खरखौदा के विस्तार के लिए 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ की दर से लगभग 5800 एकड़ भूमि की पहचान की जा चुकी है। इसे शीघ्र ही औद्योगिक नीति-2022 के अंतर्गत अधिकृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट पूर्व परामर्श बैठक में अनेक सुझाव आए। विश्वास दिलाता हूं कि हरियाणा के औद्योगिक विकास के लिए बजट प्रावधानों में विशेष फोकस होगा। औद्योगिक विकास के साथ ही विकसित राष्ट्र बनेगा भारत : राव नरबीर सिंह उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार विकसित भारत-2047 के विजन पर फोकस करते हुए कार्य कर रही है। औद्योगिक विकास के साथ ही विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को नई पहचान दिलाने के लिए सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है।-----------------बजट पूर्व परामर्श बैठक सहभागी लोकतंत्र व सांझा उत्तरदायित्व का प्रतीक : सीएमगुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में बुधवार को दो सत्रों में विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक में सार्थक चर्चा की और पेशेवरों के सुझाव सुने। दूसरे सत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्तागण, आर्किटेक्ट्स, पर्यावरणविदों, डॉक्टर सहित विभिन्न पेशेवर शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुझाव सहभागी लोकतंत्र, सहयोगात्मक शासन और सांझा उत्तरदायित्व का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे तीन आपराधिक कानूनों को बदला गया है। हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है, जिसने कम समय में तीनों नये कानूनों को सफलतापूर्वक लागू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए बजटीय प्रावधानों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। जितने ठोस, व्यावहारिक और दूरदर्शी सुझाव होंगे, उतने ही मजबूत और प्रभावी प्रावधान हम आगामी बजट में सुनिश्चित कर पाएंगे। यह बजट प्रदेश के हर हितधारक को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। स्वयं इसे विधानसभा सत्र में आकर सुनें। विधानसभा में बजट भाषण सुनने का विशेष आमंत्रण भेजा जाएगा। ब्यूरो
#TheGovernmentAimsToMakeTheStateBudgetEmployment-orientedAndIndustry-friendly:ChiefMinister #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 17:32 IST
प्रदेश के बजट को रोजगार परक और उद्योगों के अनुकूल बनाना सरकार का लक्ष्य : मुख्यमंत्री #TheGovernmentAimsToMakeTheStateBudgetEmployment-orientedAndIndustry-friendly:ChiefMinister #VaranasiLiveNews
