Hisar News: जिले में छाया सीजन का पहला कोहरा, दृश्यता घटकर पहुंची 40 मीटर, फसलों के लिए फायदेमंद
हिसार। जिले में रविवार को सीजन का पहला कोहरा छाया। कोहरा इतना घना था कि दृश्यता घटकर 40 मीटर रह गई। इस कारण यातायात व्यवस्था पर काफी असर पड़ा। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी। हालांकि कृषि वैज्ञानिकों ने कोहरे को फसलों के लिए फायदेमंद बताया है। रविवार सुबह जैसे ही लोग सुबह घरों से बाहर निकले तो बाहर घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता कम होने के कारण उन्हें आवागमन करने में काफी दिक्कत आई। खासतौर पर वाहन चालकों को वाहनों की लाइट ऑन करके अपना सफर तय करना पड़ा। यही नहीं कोहरे ने वाहनों की रफ्तार को भी कम कर दिया। इस दौरान वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए। शहरी क्षेत्र में सुबह 11 बजे तो ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे तक कोहरे का असर दिखा। इसके बाद मौसम साफ हुआ और हल्की धूप निकली। धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। मगर 3 बजे ही फिर से धूप गायब हो गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 24.1 और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया। कोहरे की वजह से आधा घंटे लेट हुई 100 से ज्यादा बसेंहिसार रोडवेज पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कोहरे की वजह से सुबह 11 बजे तक डिपो पर 100 से ज्यादा बसें आधा घंटे तक लेट रहीं। इसके बाद भी 10-15 मिनट तक लेट होती रही, जिसकी वजह से लाड़वी, भूना, आदमपुर, चंडीगढ़, पानीपत, गुरुग्राम, यमुनानगर, सिरसा, सूरतगढ़, भटिंडा समेत कई रूटों पर बसों के फेरे कम रहे। हालांकि रविवार होने की वजह से यात्री बस स्टैंड पर कम पहुंचे। फसलों को होगा फायदाएचएयू के कृषि वैज्ञानिक डॉ. ओपी बिश्नोई ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल फुटाव स्टेज पर है। ऐसे समय में कोहरे से फसल को फायदा होगा। इससे फसल में फुटाव अच्छा होगा, जिससे बालियां ज्यादा आएंगी। वहीं सरसों को भी इससे लाभ मिलेगा। मगर, ज्यादा दिन तक कोहरा रहने या धूप न निकलने से सरसों में सफेद रतुआ आ सकता है। अगर बीच में धूप निकलती है तो कोहरे से नुकसान नहीं होगा। वहीं, सब्जियों को भी इससे फायदा होगा। मगर यदि पाला जमता है तो सब्जियों को नुकसान हो सकता है।
#TheFirstFogOfTheSeasonEnvelopedTheDistrict #VisibilityDroppedTo40Meters #BeneficialForCrops #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:28 IST
Hisar News: जिले में छाया सीजन का पहला कोहरा, दृश्यता घटकर पहुंची 40 मीटर, फसलों के लिए फायदेमंद #TheFirstFogOfTheSeasonEnvelopedTheDistrict #VisibilityDroppedTo40Meters #BeneficialForCrops #VaranasiLiveNews
