Chamoli News: पुलना भ्यूंडार में लगी आग हुई विकराल, लौटी टीम, अब हेलिकॉप्टर से आस

फोटोआग बुझाने पुलना भ्यूंडार गयी टीम से बैरंग लौटी, हेलिकॉप्टर की मांगज्योतिर्मठ और दशोली क्षेत्र के जंगलों में भड़की आग, वन विभाग बना लाचारखड़ी चट्टानों वाले जंगलों में नहीं पहुंच पा रहे वन कर्मी, चार दिन से धधक रहा जंगलसंवाद न्यूज एजेंसीज्योतिर्मठ। पुलना भ्यूंडार की पहाड़ी में लगी आग और भी विकराल होती जा रही है। आग बुझाने गई वन विभाग की टीम खड़ी चट्टान होने के कारण आधे रास्ते से लौट आई है। अब वन विभाग ने जिला प्रशासन से आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है। पुलना भ्यूंडार के जंगल में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई थी। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से आग बुझाने के लिए दो टीमें भेजी गईं लेकिन इस जंगल में खड़ी चट्टान और गहरी खाई हैं। कर्मियों ने वहां पहुंचने की कोशिश की। रविवार को टीम ने लकड़ी की बल्लियों के सहारे लक्ष्मण गंगा को पार किया। आधा रास्ता तय करने के बाद आगे खड़ी चट्टान आ गई जिससे आगे बढ़ना संभव नहीं था। ऐसे में टीम को लौटना पड़ा। उधर थैंग गांव के जंगल में लगी आग को वन विभाग और ग्रामीणों ने काफी हद तक काबू कर लिया है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभारी डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि इस क्षेत्र में रास्ता बहुत कठिन है और विभागीय टीम का वहां पहुंचना नामुमकिन है। जो टीम गई थी वह आधे रास्ते से लौट आई है। इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र लिखिकर हेलिकॉप्टर आग बुझाने की मांग की गई है। डीएम ने आपदा सचिव को भेजा पत्र- नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के पुलना भ्यूंडार में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर हेलिकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों में पानी का छिड़काव करवाने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने इस संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग को पत्र भेजा है। उन्होंने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराते हुए यहां वायु सेना या आपदा प्रबंधन के हेलिकॉप्टर से निगरानी कर जरूरत पड़ने पर पानी का छिड़काव कराने की आवश्यकता बताते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया। संवाद-------------रामपर्वत और चंद्रशिला पर्वत पर भी लगी आगपीपलकोटी/गोपेश्वर। केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत पीपलकोटी क्षेत्र में राम पर्वत पर रविवार देर शाम को आग भड़क गई। सूखी पहाड़ी और चीड़ का जंगल होने के कारण आग ने तेजी से क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। सोमवार को वन विभाग की टीम आग बुझाने मौके पर पहुंची लेकिन क्षेत्र में कई खड़ी चट्टानें हैं जिससे वहां आग बुझाने के लिए पहुंच पाना संभव नहीं है। वहीं वहीं केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत मंडल घाटी में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है। मंडल के सामने चंद्रशिला पर्वत की तलहटी से आग ऊपर की ओर बढ़ रही है। मंडल घाटी में लगी आग से पूरी घाटी में धुआं फैला हुआ है। इसका गोपेश्वर में भी काफी दिख रहा है। सोमवार को गोपेश्वर में धुंध छाई रहने से धूप भी हल्की रही। संवादआदिबदरी के आसपास छाई धुंधआदिबदरी। क्षेत्र के जुलगढ़ के जंगल में इसी माह दो बार आग लग चुकी है। इसके बाद रंडोली के जंगल में आग लगी और सोमवार दोपहर से थापली का जंगल जल रहा है। लगातार जंगलों की आग से क्षेत्र में धुंध छा गई है। सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश बहुगुणा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वन विभाग की ओर से आग को बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग बुझाने के लिए टीमें भेजी गई हैं। संवाद

#TheFireInPulnaBhyundarHasBecomeSevere #TheTeamHasReturned #NowHopingForAHelicopter. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: पुलना भ्यूंडार में लगी आग हुई विकराल, लौटी टीम, अब हेलिकॉप्टर से आस #TheFireInPulnaBhyundarHasBecomeSevere #TheTeamHasReturned #NowHopingForAHelicopter. #VaranasiLiveNews