Una News: भटोली कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर दमकल विभाग ने लगाई कार्यशाला

प्राकृतिक आपदा से बचने को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूकसंवाद न्यूज़ एजेंसी मैहतपुर ( ऊना )। श्री विष्णु सनातन धर्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय भटोली और अग्निशमन विभाग ऊना के संयुक्त तत्वावधान में कांगड़ा भूकंप की 120वीं वर्षगांठ पर विद्यार्थियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य युवाओं को प्राकृतिक आपदाओं से स्वयं की रक्षा करने तथा समाज की रक्षा करने के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान सुरेश कुमार फायर ऑफिसर ने युवाओं को तीन प्रकार की आग और उससे बचने के उपायों का लाइव प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद राणा ने युवाओं को बताया कि यदि म्यांमार में 7.7 रिक्टर स्केल का भूकंप में सात सौ लोगों की जान ले सकता है और एक हजार सात सौ से ज्यादा लोग घायल हो सकते हैं तो यह प्राकृतिक आपदा किसी देश में भी कभी भी आ सकती है। इसलिए ऐसी प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए हमें सदैव तैयार रहना चाहिए। लाइव प्रदर्शन में अग्निशमन विभाग के राकेश कुमार, विजय कुमार, चंद्रमोहन और अमित कुमार ने अपना सहयोग दिया । इस अवसर पर विनोद कुमार , प्रोफेसर बिंदु शर्मा, प्रोफेसर उमेश लठ, प्रोफेसर पूनम शर्मा, प्रोफेसर अनु वर्मा, प्रोफेसर स्मृति राणा, प्रोफेसर शिवानी महाजन, प्रोफेसर नेहा, प्रोफेसर अतुल प्रोफेसर श्वेता मेनन, प्रोफेसर स्वरिमा उपस्थित रहे।

#TheFireDepartmentOrganizedAWorkshopOnDisasterManagementAtBhatoliCollege #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: भटोली कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर दमकल विभाग ने लगाई कार्यशाला #TheFireDepartmentOrganizedAWorkshopOnDisasterManagementAtBhatoliCollege #VaranasiLiveNews