सम्मान से वंचित आंदोलनकारियों की लड़ाई लड़ी जाएगी : बॉबी पंवार

- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार गंगा पहुंचे गंगा भोगपुरऋषिकेश। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार रविवार को गंगा भोगपुर पहुंचे। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों के हिताें के बारे में चर्चा की और कहा कि सम्मान से वंचित आंदोलनकारियों की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता डॉ. शक्तिशैल कपरुवाण ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के आंदोलन के दौरान 1994 में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था लेकिन अधिकांश लोगों की अनदेखी की गई। बैठक में सम्मान से वंचित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच (यमकेश्वर) के पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया। इसमें पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट को संरक्षक, अर्जुन सिंह नेगी को अध्यक्ष, चंद्र मोहन सिंह को उपाध्यक्ष, गोपाल सिंह अधिकारी को सचिव, संजीव कंडवाल को सह सचिव, हेमंत कुकरेती को कोषाध्यक्ष और हरेंद्र रावत, वीरपाल पयाल, हरेंद्र रौथाण, अरुण जुगलान, दौलत पयाल, देवेंद्र जुगलान को सदस्य मनोनीत किया गया है। बैठक में यूकेडी के दिवंगत नेता दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि भी दी गई। संवाद

#RishikeshNews #RishikeshLocal #RishikeshHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सम्मान से वंचित आंदोलनकारियों की लड़ाई लड़ी जाएगी : बॉबी पंवार #RishikeshNews #RishikeshLocal #RishikeshHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews