Kushinagar News: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनशन पर बैठा परिवार

तमकुहीराज। लतवा मुरलीधर गांव के युवक की मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर परिजन गांव के लोगों के साथ टड़वा चौराहे पर क्रमिक अनशन पर बैठ गए। पीड़ित परिवार ने पांच अप्रैल को सीओ तमकुहीराज को ज्ञापन सौप नौ अप्रैल तक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवा मुरलीधर (टड़वा) में 19 मार्च को खेत मे कूड़ा रखने को लेकर उपजे विवाद मे मारपीट के दौरान घायल युवक अमित राय (24) पुत्र सुग्रीव राय की चोट लगने से इलाज के दौरान 20 मार्च को मौत हो गई थी। विधायक डॉ असीम कुमार के हस्तक्षेप बाद पुलिस ने संजय, शम्भू उर्फ़ मन्नू व दिनेश प्रसाद समेत अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया। आरोप है कि पुलिस शिथिलता बरतती रही और नामजद आरोपियों सहित अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

#KushinagarNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 00:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनशन पर बैठा परिवार #KushinagarNews #VaranasiLiveNews