Budaun News: युवती की बरामदगी के लिए थाने के सामने धरने पर बैठे परिजन
दातागंज। छह दिसंबर को पड़ोसी युवक के संग युवती प्रेम प्रसंग के चलते चली गई। सात दिसंबर को परिजनों ने गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। रविवार को परिवार के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने व तलाश न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उनको समझाकर शांत किया और जल्द ही उसको बरामद करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवार के लोग चले गए। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती का मोहल्ले के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छह दिसंबर को युवती प्रेमी संग चली गई। परिजनों को जब भनक लगी तो सात दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। परिजनों का आरोप है सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस युवती का सुराग नहीं लगा सकी है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। सीओ केके तिवारी ने बताया कि थाने पर गुमशुदगी दर्ज है। हाईकोर्ट से सूचना मिली है कि युवती हाईकोर्ट में पेश हुई है। उसने परिजनों से खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की अपील की है। वह बालिग है। कोशिश की जा रही है कि युवती को जल्द ही अभिरक्षा में लेकर कोर्ट में पेश किया जाए। परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के लोग घर चले गए।
#TheFamilyMembersSatOnADharnaInFrontOfThePoliceStationToDemandTheRecoveryOfTheYoungWoman. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:22 IST
Budaun News: युवती की बरामदगी के लिए थाने के सामने धरने पर बैठे परिजन #TheFamilyMembersSatOnADharnaInFrontOfThePoliceStationToDemandTheRecoveryOfTheYoungWoman. #VaranasiLiveNews
