Chamba News: पोस्टर में जो चेहरे दिखे, उन्हें मंच पर नहीं देख पाए कार्यकर्ता
चंबा। कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम के पोस्टर में जिले के दिग्गज नेता तो नजर आए लेकिन मंच पर उनकी मौजूदगी नजर नहीं आई। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, सदर विधायक नीरज नैयर व पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज पोस्टर में तो दिखे लेकिन कहीं पर भी उनकी उपस्थिति नहीं दिखी। इससे कांग्रेस की गुटबाजी साफतौर पर देखने को मिली। हालांकि, इसको लेकर कांग्रेसी चुप्पी साधते हुए नजर आए और अपने नेताओं को किसी न किसी जरूरी कार्य में व्यस्त होने का बहाना बनाते दिखे। पूर्व शिक्षा मंत्री इस संग्राम को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करने के लिए पहुंचीं। उनके साथ जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष ललित ठाकुर और नवनिर्वाचित जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत भरमौरी कुर्सी पर बैठे हुए नजर आए। अन्य बड़े दिग्गज नेता इसमें कहीं भी देखने को नहीं मिले। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है। इन दिग्गज नेताओं की गैरमौजूदगी में इस संग्राम को जिले में कांग्रेस सार्थक नहीं कर सकती। इसलिए जिला अध्यक्ष के लिए पहले इन नेताओं को एक मंच पर इकट्ठा करना होगा। तभी कांग्रेस अपने किसी अभियान को सार्थक बना सकती है।कार्यक्रम में जेब कतरे भी सक्रिय रहेकांग्रेस के कार्यक्रम में जेब कतरे भी सक्रिय रहे। करीब पांच कांग्रेसियों की जेबों पर हाथ साफ हुआ। इसको लेकर भी मंच से अनाउंसमेंट की गई कि पर्स में जरूरी सामान है इसलिए पर्स को लौटा दें लेकिन, किसी का भी पर्स नहीं लौटाया गया।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 23:00 IST
Chamba News: पोस्टर में जो चेहरे दिखे, उन्हें मंच पर नहीं देख पाए कार्यकर्ता #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
