Tehri News: एल ब्लॉक में गोशाला का विस्तारीकरण का कार्य हुआ शुरू

नगर क्षेत्र में घूमने वाले गोवंश को मिलेगा सुरक्षित ठिकानानई टिहरी। नगर पालिका क्षेत्र में गोवंश के लिए एल ब्लॉक के समीप पुरानी गोशाला का विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो गया। गोशाला तैयार होने के बाद नगर क्षेत्र में घूमने वाले गोवंश को सुरक्षित ठिकाना मिल जाएगा।जिला मुख्यालय के एल ब्लॉक के समीप चार वर्ष पूर्व नगर पालिका ने गोशाला क निर्माण करवाया था लेकिन पुरानी गोशाला में 25 से 30 गोवंश रखने की सुविधा है। नगर क्षेत्र में गोवंश की अधिक संख्या होने के कारण पालिका को गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए सड़कों के किनारे जगह-जगह टेंट लगाने पड़ते हैं। नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बताया कि गोशाला के तैयार होने के बाद नगर क्षेत्र में लावारिश घूम रहे गोवंश को ठिकाना मिल जाएगा। पुरानी गोशाला के समीप 65़ 24 लाख की लागत से विस्तारीकरण किया जा रहा है। गोवंशों के नगर क्षेत्र में घूमने के कारण लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। पुरानी गोशाला के लिए सड़क नहीं होने के कारण गोवंशों को गोशाला में ले जाने में भारी दिक्कत होती है। विस्तारीकरण कार्य से पूर्व गोशाला के लिए सबसे पहले एप्रोच सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे गोशाला का विस्तारीकरण कर उसे नया स्वरूप दिया जाएगा। गोशाला में केयर टेकर रूम, चारा गृह दो शौचालय का निर्माण किया जाएगा। विस्तारीकरण कार्य पूरा होने के बाद गोशाला में लगभग सौ गोवंशों की रखने की सुविधा होगी।

#TheExpansionWorkOfTheCowShelterInLBlockHasBegun. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: एल ब्लॉक में गोशाला का विस्तारीकरण का कार्य हुआ शुरू #TheExpansionWorkOfTheCowShelterInLBlockHasBegun. #VaranasiLiveNews