Bareilly News: जिस शत्रु संपत्ति पर बना शाहदाना हॉस्पिटल, उसका हो चुका मूल्यांकन

बरेली। स्टेडियम मार्ग पर स्थित जिस शत्रु संपत्ति पर शाहदाना हॉस्पिटल बना है, सर्वेयर और प्रशासन की टीम ने उसका मूल्यांकन कर नीलामी की फाइल आगे बढ़ा दी है। यह जमीन बार-बार बिकती रही। फिलहाल, रजपुरा माफी के हसरत अली और उनकी पत्नी अकीला ने आखिरी बार इसे खरीदा और हॉस्पिटल बनवा दिया। हैरत की बात है कि किसी अधिकारी ने निर्माण को रोका तक नहीं। शत्रु संपत्ति अभिरक्षक कार्यालय के पर्यवेक्षक प्रभात कुमार दुबे ने बताया कि जांच रिपोर्ट में हकीकत सामने आने के बाद जिला प्रशासन कब्जा खाली कराने के बजाय जांच में उलझा है। मामले को अमर उजाला ने छह जनवरी के अंक में सार्वजनिक किया था, लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक जांच रिपोर्ट का संज्ञान नहीं लिया है, न ही कोई कार्रवाई की है। एडीएम सिटी का कहना है कि शत्रु संपत्ति बेचने वालों की चेन तलाश कर रहे हैं। संवाद

#TheEnemyPropertyOnWhichShahdanaHospitalWasBuiltHasBeenEvaluated. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: जिस शत्रु संपत्ति पर बना शाहदाना हॉस्पिटल, उसका हो चुका मूल्यांकन #TheEnemyPropertyOnWhichShahdanaHospitalWasBuiltHasBeenEvaluated. #VaranasiLiveNews