Uttarkashi News: माघ मेले में निकलेगी कंडार देवता का हाथी स्वांग
कंडार देवता मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने माघ मेले की तैयारियों पर की चर्चाउत्तरकाशी। कंडार देवता मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने माघ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की। हर वर्ष की भांति इस बार भी माघ मेले में कंडार देवता का हाथी का स्वांग भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया। साथ ही हाथी का स्वांग का नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली जाएगी।शनिवार को संग्राली, पाटा, बग्यालगांव, लक्षेश्वर, गंगोरी आदी गांव के ग्रामीणों ने कंडार देवता मंदिर परिसर में माघ मेले को लेकर एक बैठक आयोजित की। ग्रामीणों ने कहा कि मकर संक्रांति पर बाड़ाहाट के आराध्य कंडार देवता स्नान करने पहुंचते है। साथ ही वहां पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी बनती है जिसे श्रद्धालुओं को दिया जाता है लेकिन वह पर घाट में सफाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। साथ ही नगर पालिका और जिला पंचायत से घाट में साफ-सफाई करने की मांग की। साथ ही कंडार देवता मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाने की मांग की। वहीं, उन्होंने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर क्षेत्र में हाथी का स्वांग किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला, पूर्व सभासद देवेंद्र चौहान, पूर्व प्रधान संदीप सेमवाल, संतोष सेमवाल, विकास भट्ट, विनोद भट्ट, जय किशन, दिनेश, बुद्धि बल्लभ नैथानी, जसपाल सिंह, विनोद भट्ट, योगेश डंगवाल, बलवीर चौहान आदि मौजूद रहे।यातायात्र व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए योजना तैयार उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने कहा कि जनपद के पौराणिक बाड़ाहाट का थोलू माघ मेले में ट्रैफिक और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। कहा कि मेले को देखते हुए सभी मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। पत्रकारों से वार्ता में कहा कि मेले में हर वर्ष भी भांति पुलिस हेल्प डेस्क तैयार की जाएगी। ताबांखानी सुरंग में प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए प्रशासन से वार्ता की जाएगी। उपाध्याय ने कहा कि माघ मेले में जोशियाड़ा झूला पुल पर भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण वहां पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है इसलिए वहां पर पुलिस बल की तैनाती कर वन वे व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है। इस मौके पर सीओ जनक पंवार, एलआईयू निरीक्षक दीपक रावत, एसएसआई दिलमोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे। संवाद
#TheElephantProcessionOfKandharDeityWillBeTakenOutDuringTheMaghMela. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 17:05 IST
Uttarkashi News: माघ मेले में निकलेगी कंडार देवता का हाथी स्वांग #TheElephantProcessionOfKandharDeityWillBeTakenOutDuringTheMaghMela. #VaranasiLiveNews
