Shahjahanpur News: हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत

निगोही। लिपुलेख-भिंड हाईवे पर सोमवार को दोपहर संडा खास गांव के पास कार की ई-रिक्शा में टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए मोहरतला गांव के 65 वर्षीय जागनलाल की राजकीय मेडिकल काॅलेज में मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जागन लाल के पुत्र सत्यदेव ने बताया कि उनकी पत्नी कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके पिता पत्नी के तीमारदारों के लिए खाना लेकर गांव से ई-रिक्शे पर बैठकर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर ई-रिक्शा से सामने से आ रही कार टकरा गई। इससे ई-रिक्शा हाईवे पर पलट गया और उस पर सवार लोगों के साथ पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह उनके निधन की सूचना पाकर पत्नी गंगा देवी समेत आठ पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे के बाद कार को राहगीरों ने रोक लिया। कार को पुलिस ने कब्जे में लिया है जबकि उसका चालक भाग गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है। संवाद--हादसे में घायल बुजुर्ग की मौतशाहजहांपुर। तिलहर क्षेत्र के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हरदोई जिले के थाना शाहबाद क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी 60 वर्षीय रामदीन की मौत हो गई। उनके चचेरे भाई रामपाल ने बताया कि चार दिसंबर की शाम रामदीन पैदल ही बाजार से सामान की खरीदारी के लिए जा रहे थे। इस दौरान गांव के पास बाइक की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी से उनका उपचार चल रहा था। सोमवार रात भाई की उपचार के दौरान मौत हो गई।संवाद

#TheElderlyManInjuredInTheAccidentDiedDuringTreatment. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत #TheElderlyManInjuredInTheAccidentDiedDuringTreatment. #VaranasiLiveNews