Hamirpur (Himachal) News: स्वास्थ्य विभाग के चलाए जागरूकता कार्यक्रमों का दिखा असर

हमीरपुर। गर्भवती महिलाओं की सेहत, सुरक्षित प्रसव और नवजात का जीवन सुरक्षित रखने के लिए सरकार की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। घर के बजाय अस्पतालों में प्रसव करवाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों का असर दिखना शुरू हो गया है। इसी असर का प्रमाण है कि स्वास्थ्य खंड सुजानपुर के तहत अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक कुल 449 प्रसव हुए हैं, जिसमें मात्र एक प्रसव ही घर पर हुआ है। अन्य प्रसव स्वास्थ्य संस्थानों में हुए हैं। कुल प्रसव में 14 प्रसव स्वास्थ्य खंड सुजानपुर के तहत अस्पतालों में और 434 प्रसव खंड के बाहर के अस्पतालों में हुए हैं। घरों में प्रसव पूरी तरह से बंद हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गर्भवती महिलाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ ले रही हैं। उधर बीएमओ सुजानपुर कविता महाजन ने कहा कि महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में प्रसव करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में सुजानपुर स्वास्थ्य ब्लॉक में एक ही प्रसव घर में हुआ है। अन्य प्रसव स्वास्थ्य संस्थानों में हुए हैं।

#HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: स्वास्थ्य विभाग के चलाए जागरूकता कार्यक्रमों का दिखा असर #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews