Una News: चिट्टे का नशा चट कर रहा ऊना के युवाओं की जिंदगी
ऊना। हत्या, गैंगवार, फिरौती से घिरे ऊना जिला में नशे के मामले में भी पीछे नहीं है। चिट्टे का नशा ऊना जिला के युवाओं की जिंदगी को चट कर रहा है। इस साल 24 दिसंबर 2025 तक मादक औषधि एवं मनोरोगी पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस अधिनियम) के तहत 104 मामले रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं और 158 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसमें सबसे ज्यादा गिरफ्तारी चिट्टे के मामले में की। 75 मामले चिट्टे के दर्ज किए हैं जिसमें 708.038 ग्राम चिट्टा बरामद किया और आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला है। इतना ही नहीं इस एक्ट के तहत चरस के आठ मामलों में दो किलो 628 ग्राम मादक सामग्री बरामद की है, तो दूसरी ओर अफीम के पांच मामलों में एक किलो 140 ग्राम बरामदगी हुई। वहीं दूसरी ओर भुक्की के भी 11 मामलों 173 किलोग्राम की बरामदगी हुई। ड्रग्स के भी पांच मामलों में कार्रवाई हुई है। 2025 के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पुलिस ने भले ही विभिन्न मामलों में सफलता हासिल की है। हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला पंजाब से सटा होने के चलते सीमावर्ती एरिया में मादक पदार्थ की सप्लाई खुफिया रास्तों से होती आई है। पुलिस ने भी जगह-जगह पर रात्रि गश्त और नाके लगाकर इस तरह के मामलों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। 104 मामलों में 158 जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनमें अधिकतर हिमाचली मूल के पाए गए हैं। एएसपी ऊना संजीव भाटिया का कहना है कि एसपी ऊना अमित यादव के दिशा-निर्देशों के तहत नशे के खिलाफ पुलिस हिमाचल सरकार की मुहिम के तहत राउंड द क्लॉक कार्रवाई करने में जुटी हुई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से प्रवेश के लिए सीधा संपर्क ऊना से होकर ही बनता है। जिसके चलते पुलिस भी सीमावर्ती इलाकों में रात्रि गश्त से लेकर नाकों पर मुस्तैद नजर आई है और वर्तमान में यह उसी का ही परिणाम है कि पुलिस के हत्थे तस्कर लगे हैं और सलाखों के पीछे धकेला गया है।
#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 23:44 IST
Una News: चिट्टे का नशा चट कर रहा ऊना के युवाओं की जिंदगी #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
