Jhansi News: पिकअप वैन के अंदर मृत मिला चालक

अमर उजाला ब्यूरो झांसी। बबीना के सरवां गांव के पास पिकअप वाहन के अंदर चालक मृत हाल में मिला। अटैक आने से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है। ओरछा थाना के ढंका पीपरी गांव निवासी राहुल ठाकुर (34) पिकअप गाड़ी चलाता था। सरवां गांव के दो किसानों की पिकअप से मूंगफली लेकर मंडी आया था। रात में उसने सरवां गांव में दोनों किसानों को घर छोड़ा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राहुल ने एक घंटे में घर आने की बात कही थी। काफी रात तक वह नहीं आया। परेशान होकर परिजनों ने तलाश शुरू की। आधी रात के बाद उसकी पिकअप सरवां गांव के बाहर मिली। पिकअप के अंदर वह मृत हाल में पड़ा था। बबीना पुलिस आ गई। उसकी मौत से पत्नी मेघा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार में पत्नी समेत दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। थाना प्रभारी जेपी पाल का कहना है कि मौत की वजह साफ नहीं हुई है।

#TheDriverDeadInsidePickupVan. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: पिकअप वैन के अंदर मृत मिला चालक #TheDriverDeadInsidePickupVan. #VaranasiLiveNews