Una News: कल केवल एक घंटा बंद रहेंगे मां चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट

भरवाईं (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार नववर्ष के उपलक्ष्य पर फिरोजपुर के श्रद्धालु किशन मित्तल की ओर से रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाने का कार्य करवाया जा रहा है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में 31 दिसंबर को हर साल की तरह रात्रि 11 बजे से 12 बजे तक केवल एक घंटे के लिए मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार, नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाने पहुंचते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के लिए नववर्ष मेले के दौरान तैनात अधिकारी स्वयं मौके पर व्यवस्था की निगरानी करेंगे। नववर्ष मेले को लेकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा किया जाएगा। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान भी लागू किया जाएगा।मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि शांति और अनुशासन बनाए रखें, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मां के दर्शन शांतिपूर्वक करें। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य पर फिरोजपुर के श्रद्धालु किशन मित्तल की ओर से रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाने का कार्य करवाया जा रहा है।

#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: कल केवल एक घंटा बंद रहेंगे मां चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews