Noida News: जिले के सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को मिलेगा बड़ा मंच

- 25 सितंबर से शुरू होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, जिले के एमएसएमई, ओडीओपी उत्पाद समेत अन्य विभागों लगाएंगे 100 स्टॉल नंबर गेम 2400 प्रदर्शक होंगे शामिल 1.10 लाख वर्ममीटर में लगेगा मेला1.25 लाख बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) विजिटर्स के आने की उम्मीद 4.50 लाख बिजनेस टू कंज्यूमर (बीटूसी) विजिटर्स आएंगे माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में जिले के सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को भी बड़ा मंच मिलेगा। एमएसएमई के अलावा एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के उत्पाद भी दुनिया के खरीदारों को आकर्षित करेंगे। वहीं लखपति दीदियाें को भी अपने उत्पादों को बड़े मंच पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इन सभी के लिए 100 से अधिक स्टॉल लगेंगे। साथ ही ग्रेटर नोएडा से लेकर नोएडा, यमुना और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण भी अपनी योजनाओं और विकास का प्रचार-प्रसार करेंगे। ग्रेनो में 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का आयोजन होगा। इनमें प्रदेश के 2400 प्रदर्शक शामिल होंगे। आयोजकों के मुताबिक मेले में करीब 1.25 लाख बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) विजिटर्स और 4.50 लाख बिजनेस टू कंज्यूमर (बीटूसी) विजिटर्स के भाग लेने की उम्मीद है। करीब 1.10 लाख वर्गमीटर क्षेत्रफल में लगने वाले मेले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्योगों को भी मंच मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि एक जनपद, एक उत्पाद योजना से जुड़े 35 उद्योगों को जगह आवंटित की जा चुकी है। इनमें हैंडलूम, गारमेंट, फर्नीचर आदि कंपनियां शामिल है। वहीं एमएसएमई उद्योग से जुड़े नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 30 उद्योग मेले में अपना स्टॉल लगाएंगे। अफसरों ने बताया कि सभी को पवेलियन की जगह आवंटित कर दी गई है। इसके अलावा इनवेस्टर मीट, तीनों प्राधिकरणों, यूपीसीडा समेत अन्य सरकारी विभागों को भी स्टॉल आवंटित किए गए हैं। लखपति दीदी योजना से जुड़ी महिलाओं भी अपने स्टॉल लगाकर अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार कर सकेंगी। मेले में देश व विदेश के खरीदार मिलेंगे। अफसरों ने बताया कि यमुना प्राधिकरण एयरपोर्ट व फिल्म सिटी के साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को प्रदर्शित करेगा।

##noida#Grnoida#uptradeshow2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जिले के सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को मिलेगा बड़ा मंच ##noida#Grnoida#uptradeshow2025 #VaranasiLiveNews