Tehri News: स्कूल से आठ किमी दूर रहने वाले शिक्षकों पर जिला प्रशासन हुआ सख्त

तैनाती स्थान मुख्यालय पर प्रवास न करने पर वालों की डीएम ने मांगी सूचीनई टिहरी। जिले के विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कराने के लिए डीएम नितिका खंडेलवाल ने सख्त रुख अपनाया है। मामले में डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) और जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को पत्र जारी कर जिले के सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अपने तैनाती मुख्यालय में ही प्रवास सुनिश्चित करने को कहा है।जिलाधिकारी ने पत्र में कहा है कि विभिन्न जनसुनवाई, जनता दर्शन कार्यक्रमों और बीडीसी बैठकों के माध्यम से यह संज्ञान में आया है कि कतिपय शिक्षक अपने तैनाती स्थान मुख्यालय में नहीं रहते हैं। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक तैनाती क्षेत्र में न रहकर देहरादून और अन्य दूरस्थ शहरी क्षेत्रों में प्रवास कर रहे हैं। इसके चलते शिक्षक विद्यालयों में विलंब से पहुंचते हैं। कई बार निर्धारित समय से पूर्व ही विद्यालय से घर को प्रस्थान कर जाते हैं। इसका सीधा असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ रहा है और पठन-पाठन व्यवस्था बाधित हो रही है।डीएम ने पत्र में कहा है कि शासकीय कार्मिकों के लिए कार्यस्थल या मुख्यालय छोड़ने से पूर्व सक्षम स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य है। मुख्य शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि डीएम की ओर से आदेश प्राप्त हो चुके हैं। आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

#TheDistrictAdministrationHasTakenStrictActionAgainstTeachersWhoLiveEightKilometersAwayFromTheSchool. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: स्कूल से आठ किमी दूर रहने वाले शिक्षकों पर जिला प्रशासन हुआ सख्त #TheDistrictAdministrationHasTakenStrictActionAgainstTeachersWhoLiveEightKilometersAwayFromTheSchool. #VaranasiLiveNews