Uttarkashi News: श्रीकृष्ण लीला मंच पर हुआ नारद और भगवान विष्णु का संवाद
फोटो उत्तरकाशी। मातली गांव में चल रही श्रीकृष्ण लीला में कलाकारों ने शनिवार रात को दूसरे दिन नारद और भगवान विष्णु का संवाद दिखाया गया। इस दौरान नारद मुनि भगवान विष्णु को पृथ्वी पर अवतार लेने की प्रार्थना करते हैं जिसके बाद भगवान कृष्ण कहते है कि वह जल्द ही पृथ्वी पर अवतार लेंगे। शनिवार रात को श्रीकृष्ण लीला का शुभारंभ कमलाराम सेमवाल ने किया। इस दौरान मंच पर कंस ने अपनी बहन देवकी के विवाह के समय रथ का सारथी बनकर जब रथ चलाना चाहा तो आकाशवाणी की ओर से देवकी के आठवें पुत्र द्वारा अपना काल सुनकर कंस ने देवकी और वासुदेव को जेल में डाल दिया। वासुदेव ने अपना पहला पुत्र कंस को लाकर दिया। कंस ने दया दिखाते हुए पहले पुत्र को छोड़ दिया। आठवां पुत्र लाकर मुझे देना, क्योंकि वही मेरा काल है। पहले पुत्र को छोड़ देने का समाचार सुनकर नारद मुनि द्वारा कंस को बताया। आठ लकीरों में कौन सी लकीर पहली है। इस मौके पर मनवीर रावत, दिनेश जुयाल, गणेश चमोली, श्रीष बहुगुणा, अलोक सेमवाल, रजत बधानी, धनमोहन सिंह बिष्ट, राधाबल्लभ रामनेरश डंगवाल आदि मौजूद रहे। संवाद
#TheDialogueBetweenNaradaAndLordVishnuTookPlaceOnTheStageDepictingTheLifeOfLordKrishna. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:18 IST
Uttarkashi News: श्रीकृष्ण लीला मंच पर हुआ नारद और भगवान विष्णु का संवाद #TheDialogueBetweenNaradaAndLordVishnuTookPlaceOnTheStageDepictingTheLifeOfLordKrishna. #VaranasiLiveNews
