Baghpat News: डिपो को मिले सात चालक, यातायात व्यवस्था होगी बेहतर

बड़ौत। डिपो पर संविदा के तहत की गई चालक भर्ती में लोनी में हुई मुख्य परीक्षा में सात अभ्यर्थी पास हुए हैं। अभिलेखों की जांच के बाद शनिवार को चालकों ने डिपो में ड्यूटी ज्वॉइन की। इनके आने से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। बड़ौत डिपो में चालकों की लंबे समय से कमी चल रही है। इस कारण डिपो में करीब 20 से अधिक बसें खड़ी हुई हैं। लोग लगातार अधिकारियों से मार्गों पर बसों का संचालन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। चालकाें की कमी काे पूरा करने के लिए डिपो में प्रत्येक बुधवार को संविदा के तहत भर्ती की जा रही है। चालकों की पहली परीक्षा पास करने के बाद लोनी में हुई परीक्षा में सात अभ्यर्थी पास हुए हैं। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई, जो सही पाए गए। शनिवार को डिपो में इन्हें ज्वॉइनिंग दी गई। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इनके आने से बड़ौत-मुुजफ्फरनगर, बड़ौत-छपरौली मार्ग, बड़ौत-शामली समेत अन्य रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चालकों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। -----वर्जन ---डिपो को नए चालक मिल गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ही कई रूटों पर बसों के फेरे व संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे यातायात व्यवस्था अच्छी होगी। -प्रमोद कुमार, बस संचालन प्रभारी

#Depot #Baraut #Buses #Drivers #Routes #Trips #Exams #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: डिपो को मिले सात चालक, यातायात व्यवस्था होगी बेहतर #Depot #Baraut #Buses #Drivers #Routes #Trips #Exams #VaranasiLiveNews