Mandi News: पिछली बरसात में गिरा डंगा नहीं लगा पाया विभाग

सुंदरनगर(मंडी)। ग्राम पंचायत भनबाड़ में भनबाड़-फागला धार सड़क पर पिछली बरसात में गिरा डंगा आज तक नहीं लग पाया है। इससे स्थानीय निवासी परस राम का दो मंजिला मकान खतरे की जद में आ गया है। पिछली बरसात में गिरे इस डंगे की रिपोर्ट प्रशासन, हलका पटवारी और पंचायत प्रधान ने भी मौके पर आकर लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर को भेज दी थी। स्थानीय निवासी परस राम ने बताया कि एक साल से कई बार लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के चक्कर काटे लेकिन कुछ नहीं हुआ है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने भी इस डंगे को लगाने के आदेश विभाग को दिए थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। मामले को लेकर सहायक अभियंता यशवंत चंदेल ने कहा कि मामला ध्यान में है। इस समस्या का जल्द ही हल किया जाएगा।

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 18, 2025, 17:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पिछली बरसात में गिरा डंगा नहीं लगा पाया विभाग #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews