Kullu News: बर्फ से बंद होने वाली सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी तैयार रखें विभाग

कुल्लू। सर्दियों के दौरान बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद होने वाली सड़कों को बहाल करने के लिए समय रहते मशीनरी तैनात करें ताकि संपर्क मार्गों को समय रहते सुचारु किया जा सके। उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि सर्दियों के मौसम को लेकर सभी विभाग कमर कस लें और आवश्यक सुविधाओं को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर लें। सर्दियों की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बीआरओ को भी मनाली-सरचू सड़क पर महत्वपूर्ण स्थानों पर आवश्यक मशीनरी तैनात करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सर्दियों के मौसम में जहां विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध हो जाती हैं वहां, लोक निर्माण विभाग भी समय रहते जेसीबी और अन्य मशीनों को तैयार रखें। विद्युत बोर्ड को भी उन्होंने समय रहते पेड़ों की काट छांट करने और अन्य तमाम तैयारियां पूरी करने को कहा है।खाद्य वस्तुओं के भंडारण सुनिश्चित करेंउपायुक्त ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और निगम को निर्देश दिए कि आवश्यकता के मुताबिक राशन एवं केरोसिन का भंडारण समय पर कर लें। उपायुक्त ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को निर्देश दिए कि सभी पंचायतों को आवश्यक दवाओं, वाहन, राशन की व्यवस्था एवं टास्क फोर्स बनाकर तैयारियां करने के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करें।आपात स्थिति में डायल करेंउपायुक्त ने कहा है कि आपदा की स्थिति में जिला आपात ऑपरेशन केंद्र के टोल फ्री संख्या 1077 पर सूचित करें और निर्देश दिए कि जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण कुल्लू को सभी नोडल अधिकारियों के संपर्क नंबर भी जिला आपदा प्रबंधन को उपलब्ध करवाए जाएं।

#KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 22:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: बर्फ से बंद होने वाली सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी तैयार रखें विभाग #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews